राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 को होंगे कई कार्यक्रम
अजमेर । राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/24.html
अजमेर । राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले की किशोरी बालिकाएं भाग लेगी। इनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान चित्रकला, मेहन्दी सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पीसीपीएनडीटी एक्ट पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे व्याख्यान आयोजित होगा। इसे जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय अधिकारी द्वारा संबोधित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5 वर्ष की बालिकाओं के लिए स्वस्थ बालिका शिशु प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। विभाग द्वारा विशेष बाल सभा के सफल आयोजन के लिए पंचायतराज प्रतिनिधियों की बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार तथा बच्चों से जुड़े विभिन्न मुदों पर समझ व जानकारी विकसित करने के लिए पंचायत एवं बाल संरक्षण मागदर्शिका प्रकाशित की जाएगी। इसे पंचायत समितियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत को उपलब्घ करवायी जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले की किशोरी बालिकाएं भाग लेगी। इनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान चित्रकला, मेहन्दी सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पीसीपीएनडीटी एक्ट पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे व्याख्यान आयोजित होगा। इसे जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय अधिकारी द्वारा संबोधित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5 वर्ष की बालिकाओं के लिए स्वस्थ बालिका शिशु प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। विभाग द्वारा विशेष बाल सभा के सफल आयोजन के लिए पंचायतराज प्रतिनिधियों की बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार तथा बच्चों से जुड़े विभिन्न मुदों पर समझ व जानकारी विकसित करने के लिए पंचायत एवं बाल संरक्षण मागदर्शिका प्रकाशित की जाएगी। इसे पंचायत समितियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत को उपलब्घ करवायी जाएगी।