53 आरएएस अधिकारियों के तबादले, प्रमोशन एवं पदस्थापन (देखें पूरी सूची)
इनके हुए तबादले :
- यज्ञमित्र सिंह देव को सचिव खादी बोर्ड से प्रिटिंग स्टेशनरी जयपुर निदेशक,
- अर्जुनराम चौधरी को यूडीएच जेएस से अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जेएस,
- भींवरलाल मेहरड़ा को राजस्व अपील अधिकारी, सीकर से अति. आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर
- केसरलाल मीणा को एपीओ से राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर
- डॉ. हरसहाय मीणा को सचिव, प्रशासन एवं प्रसारण निगम से अति. आयुक्त, मुख्यालय नगर निगम जयपुर
- डॉ. आभा जैन को एपीओ से रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा
- सुरेश कुमार नवल को अति. आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर से उपायुक्त नगर निगम जयपुर
- मुरलीधर प्रतिहार को एडीएम शहर कोटा से एडीएम डूंगरपुर
- नरेंद्रपाल सिंह को उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर से रजिस्ट्रार कृषि विवि बीकानेर
- विनिता सिंह को जॉईंट सीइओ, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस से डीसी, जयपुर थर्ड, वाणिज्यिक कर
- मुकेश कुमार मीणा को उपायुक्त खाद्य से उपसचिव उर्जा विभाग
- हिम्मत सिंह बारहठ को उपायुक्त नगर निगम उदयपुर से एडीएम बांसवाड़ा
- सुरेंद्र सिंह मीणा को एसीईओ जिला परिषद बारां से एसीईओ जिला परिषद दौसा
- शिवचरण मीणा को एपीओ से आयुक्त नगर परिषद भरतपुर
- प्रतिष्ठा पिलानिया को एसडीएम नागौर से एसीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
- डॉ. सुनीता पंकज को एसीईओ जिला परिषद दौसा से एसीईओ जिला परिषद जयपुर
- हरितिमा को एसडीएम नोहर से एसडीएम पीलीबंगा
- अनिता चौधरी को उपायुक्त नगर निगम जयपुर से एसीईओ जिला परिषद झुंझुनूं
- सना सिद्दीकी को एसीईओ जिला परिषद जयपुर से सहा. आयुक्त खाद्य विभाग जयपुर
- अनिल कुमार पूनिया को एसडीएम भोपालगढ़ से उपायुक्त उपनिवेशन विभाग नांचना
- विजय सिंह नाहटा को एसडीएम रामसर से एसडीएम भोपालगढ़
- नवलकिशोर गुप्ता को एसडीएम धरियावद से एसडीएम भोपालगढ़
- सुरेश कुमार बुनकर को एसडीएम मांगरोल से एसडीएम, केकड़ी
- वरसिंह को एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम डूंगरपुर
- हिम्मता राम मेहरा को एसडीएम बूंदी से एसडीएम मांगरोल
- कन्हैयालाल सोनगरा को एसडीएम पीलीबंगा से एसडीएम नोखा
- केशव मिश्रा को एसडीएम बाप से एसडीएम सायला जालौर
- सुरेश कुमार खटीक को एपीओ से एसडीएम चित्तौड़गढ़
- भानी राम को एसडीएम नोखा से एसडीएम नोहर के पद पर लगाया गया है।
- भंवरलाल कसोटिया को एसडीएम सादुलशहर
- प्रमोद कुमार सिंघव को एसीएम मुख्यालय कोटा
- बद्रीलाल राठौड़ को एसडीएम बारां
- प्रभुदयाल को एसडीएम बस्सी जयपुर पूर्व
- श्वेता यादव को एसीएम मुख्यालय अजमेर
- रामधन मीणा को एसडीएम गुढामालानी
- चेतन कुमार त्रिपाठी को एसडीएम बाड़मेर
- जावेद अली को एसीएम मुख्यालय अलवर
- पंकज शर्मा को एसडीएम राशमी
- जगत राजेश्वर को एसडीएम बौंली
- रामसिंह राजावत को एसीएम मुख्यालय सीकर
- दिवांशु शर्मा को एसडीएम बूंदी
- दौलत राम को एसडीएम जालौर
- बनवारलाल सिनसिनवार को एसडीएम धौलपुर
- राजपाल यादव को एसडीएम सपोटरा
- लक्ष्मीकांत कटारा को एसडीएम सवाईमाधोपुर
- रमेश देव को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ बी जैसलमेर
- महेशचंद मान को एसडीएम किशनगढ़वास अलवर
- युगांतर शर्मा को एसडीएम भुसावर
- बाबूलाल जाट को एसडीएम जोधपुर
- मनीष कुमार को एसडीएम उनियारा
- दुर्गा प्रसाद मीणा को एसडीएम नवलगढ़
- विजेंद्र कुमार मीणा को एसडीएम सांचौर
- सुरज्ञानीलाल मीणा को भू अवाप्ति अधिकारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय सिंचाई वृत्त झालावाड़ के पद पर नियुक्ति दी गई है।