53 आरएएस अधिकारियों के तबादले, प्रमोशन एवं पदस्थापन (देखें पूरी सूची)

Jaipur, Rajasthan, Transfer, DOP Rajasthan, transfer of 53 ras officers
जयपुर। राज्य के प्रशासनिक अमले में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के 53 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यज्ञमित्र सिंह देव को खादी बोर्ड जयपुर सचिव से मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर मेे निदेशक, अर्जुन राम चौधरी को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव से राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है।

इनके हुए तबादले :
  • यज्ञमित्र सिंह देव को सचिव खादी बोर्ड से प्रिटिंग स्टेशनरी जयपुर निदेशक,
  • अर्जुनराम चौधरी को यूडीएच जेएस से अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जेएस,
  • भींवरलाल मेहरड़ा को राजस्व अपील अधिकारी, सीकर से अति. आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर
  • केसरलाल मीणा को एपीओ से राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर
  • डॉ. हरसहाय मीणा को सचिव, प्रशासन एवं प्रसारण निगम से अति. आयुक्त, मुख्यालय नगर निगम जयपुर
  • डॉ. आभा जैन को एपीओ से रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा
  • सुरेश कुमार नवल को अति. आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर से उपायुक्त नगर निगम जयपुर
  • मुरलीधर  प्रतिहार को एडीएम शहर कोटा से एडीएम डूंगरपुर
  • नरेंद्रपाल सिंह को उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर से रजिस्ट्रार कृषि विवि बीकानेर
  • विनिता सिंह को जॉईंट सीइओ, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस से डीसी, जयपुर थर्ड, वाणिज्यिक कर
  • मुकेश कुमार मीणा को उपायुक्त खाद्य से उपसचिव उर्जा विभाग
  • हिम्मत सिंह बारहठ को उपायुक्त नगर निगम उदयपुर से एडीएम बांसवाड़ा
  • सुरेंद्र सिंह मीणा को एसीईओ जिला परिषद बारां से एसीईओ जिला परिषद दौसा
  • शिवचरण मीणा को एपीओ से आयुक्त नगर परिषद भरतपुर
  • प्रतिष्ठा पिलानिया को एसडीएम नागौर से एसीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
  • डॉ. सुनीता पंकज को एसीईओ जिला परिषद दौसा से एसीईओ जिला परिषद जयपुर
  • हरितिमा को एसडीएम नोहर से एसडीएम पीलीबंगा
  • अनिता चौधरी को उपायुक्त नगर निगम जयपुर से एसीईओ जिला परिषद झुंझुनूं
  • सना सिद्दीकी को एसीईओ जिला परिषद जयपुर से सहा. आयुक्त खाद्य विभाग जयपुर
  • अनिल कुमार पूनिया को एसडीएम भोपालगढ़ से उपायुक्त उपनिवेशन विभाग नांचना
  • विजय सिंह नाहटा को एसडीएम रामसर से एसडीएम भोपालगढ़
  • नवलकिशोर गुप्ता को एसडीएम धरियावद से एसडीएम भोपालगढ़
  • सुरेश कुमार बुनकर को एसडीएम मांगरोल से एसडीएम, केकड़ी
  • वरसिंह को एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम डूंगरपुर
  • हिम्मता राम मेहरा को एसडीएम बूंदी से एसडीएम मांगरोल
  • कन्हैयालाल सोनगरा को एसडीएम पीलीबंगा से एसडीएम नोखा
  • केशव मिश्रा को एसडीएम बाप से एसडीएम सायला जालौर
  • सुरेश कुमार खटीक को एपीओ से एसडीएम चित्तौड़गढ़
  • भानी राम को एसडीएम नोखा से एसडीएम नोहर के पद पर लगाया गया है।
इनका हुआ तहसीलदार से आरएएस में प्रमोशन :
  • भंवरलाल कसोटिया को एसडीएम सादुलशहर
  • प्रमोद कुमार सिंघव को एसीएम मुख्यालय कोटा
  • बद्रीलाल राठौड़ को एसडीएम बारां
  • प्रभुदयाल को एसडीएम बस्सी जयपुर पूर्व
  • श्वेता यादव को एसीएम मुख्यालय अजमेर
  • रामधन मीणा को एसडीएम गुढामालानी
  • चेतन कुमार त्रिपाठी को एसडीएम बाड़मेर
  • जावेद अली को एसीएम मुख्यालय अलवर
  • पंकज शर्मा को एसडीएम राशमी
  • जगत राजेश्वर को एसडीएम बौंली
  • रामसिंह राजावत को एसीएम मुख्यालय सीकर
  • दिवांशु शर्मा को एसडीएम बूंदी
  • दौलत राम को एसडीएम जालौर
  • बनवारलाल सिनसिनवार को एसडीएम धौलपुर
  • राजपाल यादव को एसडीएम सपोटरा
  • लक्ष्मीकांत कटारा को एसडीएम सवाईमाधोपुर
  • रमेश देव को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ बी जैसलमेर
  • महेशचंद मान को एसडीएम किशनगढ़वास अलवर
  • युगांतर शर्मा को एसडीएम भुसावर
  • बाबूलाल जाट को एसडीएम जोधपुर
  • मनीष कुमार को एसडीएम उनियारा
  • दुर्गा प्रसाद मीणा को एसडीएम नवलगढ़
  • विजेंद्र कुमार मीणा को एसडीएम सांचौर
  • सुरज्ञानीलाल मीणा को भू अवाप्ति अधिकारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय सिंचाई वृत्त झालावाड़ के पद पर नियुक्ति दी गई है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

विधानसभा में गूंजी मीणा-मीना विवाद की गूंज

जयपुर। मीणा-मीना मामले को लेकर एक ओर जहां प्रदेशभर से मीणा समाज के लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए जयपुर के उद्योग मैदान में डेरा डाल चुके हैं। जय मीन के नारे लगाते मीणा समाज कि लोगों का कहना है ...

भामाशाह योजना : आधुनिक व प्रगतिशील राजस्थान का आधार

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण व वित्तीय समावेशन से ओतप्रोत भामाशाह योजना के माध्यम से आधुनिक व प्रगतिशील राजस्थान की संकल्पना को साकार किया जा रहा है। जिस प्रकार शह...

स्मार्ट, ग्रीन और साइकिल सिटी के रूप में आगे बढेगा अजमेर :डॉ. भटनागर

अजमेर। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि देश में केन्द्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले स्मार्ट शहरों की दौड़ में अजमेर काफी आगे है। केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी की घोषणा के साथ ही अज...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item