उमंग ने जरूरतमंद को दी व्हील चेयर

अजमेर।  लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा हादसे में दुर्घटना ग्रस्त एक व्यक्ति को चलने फिरने से लाचार होने पर व्हील चेयर देकर सेवा कार्य किया...

अजमेर।  लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा हादसे में दुर्घटना ग्रस्त एक व्यक्ति को चलने फिरने से लाचार होने पर व्हील चेयर देकर सेवा कार्य किया। पृथ्वीराज मार्ग पर गौतम स्कूल के पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर पर कार्य करते हुए एक व्यक्ति बिजली के तारो पर लटक गया था। जेएलएन चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसके एक पैर को काटना पड़ा। जयपुर रोड आरपीएससी कॉलोनी निवासी विजयसिंह अकेला कमाने वाला है दो बच्चे है जो पढाई कर रहे है ।चलने फिरने से लाचार होने से उसे व्हील चेयर की जरुरत पड़ी। 

लायंस क्लब उमंग के सदस्य लायन अशोक- निशा गर्ग के द्वारा विजयसिंह को व्हील चेयर प्रदान की गई । इस अवसर पर उपप्रांतपाल सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष अर्जुनदास टेवानी,हनुमान गर्ग, अशोक टांक, कुमार लालवाणी, राजेश बोहरा,प्रकाश मैनेजर,आशीष गर्ग,राजेंद्र गांधी,सहित अन्य मौजूद थे ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5756715992447425431
item