'अम्मा' पंचतत्व में विलीन, अंत्येष्टि में शामिल हुए लाखों लोग
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/jaylalithaa-has-been-cremated-millions-of-people-joins.html
चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के निधन और आज उनके अंतिम दर्शनों के बाद उनकी यात्रा राजाजी भवन से मरीना बीच पहुंची, जहां उनकी अंत्येष्टि की जा चुकी है। उनकी अंत्येष्टि में राज्य के अतिरिक्त देशभर के लोग लाखों की तादाद में जमा हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अंत्येष्टि में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए।
आज दिनभर पॉयस गार्डन स्थित उनके निवास स्थान पर राजाजी हॉल में अंतिम दर्शनों के बाद शाम को शुरू हुई उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग साथ में मौजूद रहे। इससे पहले जयललिता को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पुष्पांजलि के तुरंत बाद ताबूत को सेना के एक वाहन पर लाद दिया गया, जो धीरे-धीरे मरीना बीच पहुंची।
अंतिम यात्रा में न सिर्फ भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं, बल्कि सुरक्षा बल का भी जबरदस्त इंतजाम किया गया है। इससे पहले राजाजी हॉल के बाहर भारी संख्या में मौजूद भावुक लोगों के बेकाबू होने पर पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग भी किया। पीएम मोदी ने नम आंखों से जयललिता को श्रृद्धांजलि दी है। पीएम यहां काफी भावुक नजर आए।
आज दिनभर पॉयस गार्डन स्थित उनके निवास स्थान पर राजाजी हॉल में अंतिम दर्शनों के बाद शाम को शुरू हुई उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग साथ में मौजूद रहे। इससे पहले जयललिता को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पुष्पांजलि के तुरंत बाद ताबूत को सेना के एक वाहन पर लाद दिया गया, जो धीरे-धीरे मरीना बीच पहुंची।
अंतिम यात्रा में न सिर्फ भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं, बल्कि सुरक्षा बल का भी जबरदस्त इंतजाम किया गया है। इससे पहले राजाजी हॉल के बाहर भारी संख्या में मौजूद भावुक लोगों के बेकाबू होने पर पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग भी किया। पीएम मोदी ने नम आंखों से जयललिता को श्रृद्धांजलि दी है। पीएम यहां काफी भावुक नजर आए।