शहर होगा वाई-फाई सुविधायुक्त, अशोक उद्यान से एंट्री के साथ शुरू हो जाएगी स्मार्ट सिटी

अजमेर| केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी अजमेर का शहरवासियों का सपना शीघ्र मूर्त रूप ले लेगा। स्मार्ट सिटी की परिकल्पना जयपुर रोड से शहर के प्रवेश द्वार के साथ ही साकार होने लगेगी।पूरा शहर वाई-फाई सुविधा से युक्त होगा। तीन सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक आज कंपनी के अध्यक्ष एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कंपनी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार तय करने के पश्चात योजना के तहत कराए जाने वाले कामों की चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना का लक्ष्य शहर के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ पंहुचाना तथा उनके जीवन स्तर को सुधारना है।

विकसित होंगी स्मार्ट रोड :
कंपनी के सीईओ एवं उपाध्यक्ष तथा जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई काम कराए जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में कराए जाने वाले कामों में तीन प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण शामिल किया गया है। जयपुर रोड पर अशोक उद्यान से बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल से नौसर घाटी तथा अद्वैत  आश्रम से नौसर घाटी तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।

पटेल मैदान में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काॅम्पलैक्स :
महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने सुझाव दिया कि पटेल मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोटर्स काॅम्पलैक्स बनाने के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जा सकता है। गोयल  ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे शहर के खेल प्रेमियों को उच्च स्तर की खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।

शहर में मिलेगा फ्री वाइफाई, स्मार्ट होगी पार्किंग :
योजना के तहत पूरे शहर में फ्री वाई-फाई सुविदा विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत विभिन्न मोबाइल कंपनियों से प्रस्ताव लिए जाकर निर्णय किया जाएगा।  शहर में स्मार्ट पार्किंग भी विकसित की जाएगी। नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय को शास्त्राी नगर में स्थानांतरित कर यहां पार्किंग विकसित की जाएगी। पार्किंग पीपीपी मोड पर विकसित होगी। यह पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत पार्किंग होगी, जिसमें मार्केंट भी बनेगा।

सूचना केंद्र में बनेगा खुला रंगमंच :
योजना के तहत सूचना केंद्र में खुला रंगमंच तैयार किया जाएगा। यह रंगमंच शहर के रंगकर्मियों के लिए उपलब्ध होगा। जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इसे शीघ्र विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर में ही स्थान चयनित कर पीपीपी मोड पर कन्वेंशन सेंटर तैयार कराया जाएगा, जिसमें विभिन्न सुविधाएं होंगी।

जयपुर की तरह गगनचुम्बी तिरंगा :
बैठक में सुभाष उद्यान या निकटवर्ती स्थान पर जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह गगनचुम्बी तिरंगा लगाने पर चर्चा की गई। यह तिरंगा आसपास कई किलोमीटर से देखा जा सकेगा। इसी तरह सहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक और प्रेरणादायक मूर्तियां तथा ऐसा ही अन्य निर्माण कराने पर भी सहमति बनी।

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी संभालेगी। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह इसके चेयरमैन होंगे। महापौर धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा तथा जिला कलेक्टर गौरव गोयल कंपनी के वाइस चेयैरमैन होंगे। जिला कलेक्टर गोयल कंपनी के सीईओ भी होंगे। नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या, एडीए सचिव उज्जवल राठौड़, नगर निगमउपायुक्त ज्योति ककवानी, रूडसीको के पीडी सुनील कुमार गोयल, नगर निगम के एसई अनिल विजयवर्गीय तथा सीएओ तुलछाराम चौधरी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं। कंपनी का काम एक  अलग कार्यालय से चलेगा।  शीघ्र ही कार्यालय खोला जाएगा।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3498936529832470413
item