मंदिर तोड़ने का विरोध, विहिप ने दिया ज्ञापन
अजमेर। नगर निगम अजमेर द्वारा विकास हिंदुओं के आस्था के केंद्र मंदिरों को तोड़ने का नोटिस दिए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग द...
अजमेर महानगर मंत्री लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि नगर निगम अजमेर द्वारा नगर सौन्दर्यकरण और विकास के नाम पर हिंदुओं के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। शहर के अनेक मार्गों और हाइवे पर अनेक धर्मो के आस्था के केंद्र बने हुए है। किंतु नगर निगम द्वारा हिंदुओं के आस्था को ही निशाना बनाया जा रहा है।
इसी तहत पुष्कर रोड पर बने करंट वाले बालाजी मंदिर को भी तोड़ने का नोटिस दिया गया है। जिसमें मंदिर से जुड़े सभी भक्तों में रोष व्याप्त है। अगर निगम हिंदुओं की धार्मिक आस्था के केंद्र मंदिरों को तोड़ फोड़ की कार्यवाही करता है, तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इस कार्यवाही के विरोध में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।