नजीब जंग के इस्तीफे के बाद अब रिटायर आईएएस अनिल बैजल को बनाया जा सकता है नया उपराज्यपाल
नजीब ने एक पत्र जारी करके सभी को धन्यवाद दिया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनको सहयोग दिया। नजीब जंग ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्ट्रपति शासन के एक साल के समय तक को लेकर धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका। जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही है। जंग ने पत्र मे उन्होंने कहा, वो अपने पहले प्यार एकेडमी की तरफ वापस जा रहे हैं। बहरहाल ऐसे में उप-राज्यपाल के अचानक इस्तीफे दिए जाने के बाद सरकार के सामने यह मुश्किल खड़ी हो गई है कि इतनी जल्दी किसे इस पद पर बैठाया जाए। माना जा रहा है कि सरकार किसी नाम का चयन होने तक जंग को ही कार्यवाहक उप-राज्यपाल बने रहने को कह सकती है।