नजीब जंग के इस्तीफे के बाद अब रिटायर आईएएस अनिल बैजल को बनाया जा सकता है नया उपराज्यपाल

New Delhi, Najeeb Jung, Lieutenant Governor, Anil Baijal, Resignation
नई दिल्ली। 9 जुलाई 2013 से दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल का कार्यभार संभाल रहे नजीब जंग ने अपना कार्यकाल पूरा होने से डेढ साल पहले ही आज केंद्र सरकार को अपने पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है। हाालांकि, इस्तीफे के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली के अगले उपराज्यपाल के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच चर्चा है कि रिटायर आईएएस और गृह सचिव रहे अनिल बैजल दिल्ली के अगले उपराज्यपाल नियुक्त किये जा सकते हैं। अनिल बैजल पूर्व गृह सचिव हैं।

नजीब ने एक पत्र जारी करके सभी को धन्यवाद दिया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनको सहयोग दिया। नजीब जंग ने अपने इस्‍तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय तक को लेकर धन्‍यवाद दिया।

उन्‍होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्‍ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका। जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही है। जंग ने पत्र मे उन्होंने कहा, वो अपने पहले प्यार एकेडमी की तरफ वापस जा रहे हैं। बहरहाल ऐसे में उप-राज्‍यपाल के अचानक इस्‍तीफे दिए जाने के बाद सरकार के सामने यह मुश्किल खड़ी हो गई है कि इतनी जल्‍दी किसे इस पद पर बैठाया जाए। माना जा रहा है कि सरकार किसी नाम का चयन होने तक जंग को ही कार्यवाहक उप-राज्‍यपाल बने रहने को कह सकती है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2433583171425143590

Watch in Video

Comments

item