स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित

कोटा । ( बूंदी ) जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिला कल...

कोटा । ( बूंदी ) जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर 2017 से पूर्व हर हाल में जिले का प्रत्येक गांव खुले में शौच से मुक्त हो एवं सौ फीसदी शौचालय का ही उपयोग करने की सुनिश्चित की जाए।

बैठक में कलक्टर जिला कलक्टर नेे निर्देश दिये की संपूर्ण जिले को 2 अक्टूबर 2017 तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर उसकी नियमित मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन किया जाए। निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) के कार्य में जुडें, सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप प्रतिमाह प्रत्येक उपखण्ड से 3 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त करनी है, ताकि अक्टूबर 2017 तक हर हाल में जिला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो। निगरानी समितियों का मॉर्निंग फॉलोअप प्रभावी रूप से हो। नियमित मॉनिटरिंग कर विशिष्ट लक्ष्य व्यक्तिवार आवंटित किये जाए।

उन्होने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व सदस्य ओडीएफ के इस कार्य के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करें। आमजन की भागीदारी से ही जन मानस की सोच को बदला जाना संभव है, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, आमजन सभी मिलकर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के कार्य में सकारात्मक भूमिका निभाकर अभियान को पूर्ण करने में अपना अभूतपूर्व योगदान देने का प्रण लें।

जिला कलक्टर ने कहा कि स्स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर राजस्थान सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शुमार खुले में शौच से मुक्ति अभियान को तेज गति देकर 2 अक्टूबर 2017 से पूर्व जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग करें, कार्य के प्रति कोताही एवं बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

खुले में शौच से मुक्त हों सभी 140 ग्राम पंचायतें 

जिला कलक्टर ने इसके लिए आई.ई.सी. गतिविधियॉ बढ़ाई जाए। प्रार्थना सभाओं में चर्चा, स्वच्छता पर प्रतियोगिताए, पेंटिग्स, लेखन, नुक्कड नाटक, रैलियां निकाल कर आमजन से अभियान के बारे में चर्चा कर इसका समुचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए।  प्रत्येक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से मॉर्निंग फॉलोअप कराना एवं अध्यापक भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगें ताकि जिले को 2 अक्टूबर 2017 तक खुले में शौच से मुक्त किया जा सकेें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीलाल मीणा, समस्त विकास अधिकारी, स्वच्छता भारत मिशन जिला समन्वयक निजामुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक एवं अभियान से जुडे समस्त कार्मिक मौजूद रहे।











इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6690030493977404614
item