कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किया नवीन मण्डी का निरीक्षण

Kota, Rajasthan, Prabhu Lal Saini
कोटा।  कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं कृशि विपणन विभाग मंत्री प्रभुलाल सैनी ने गुरूवार को दौलाडा में निर्माणाधीन नवीन कृशि उपज मण्डी का निरीक्षण किया। इस दौरान  मण्डी में करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को और अधिक गति देने के निर्देष दिए। मंत्री ने कहा कि बूंदी कृषि मण्डी को आधुनिक कृषि मण्डी बनाया जाएगा।

मंडी निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई कि आगामी 9 मार्च तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मण्डी में 33 केवी सबस्टेषन लगाकर शीघ्र विद्युत सुविधा बहाल की जाएगी। मंडी में दुकानों का निर्माण, सडक निर्माण आदि कार्य शीघ्र कराए जाएंगे। कृशि मंत्री ने मंडी अधिकारियों को निर्देष दिए कि मण्डी परिसर में जैतून के पौधे भी लगवाए जाएं। परिसर में पार्क आदि विकसित किए जावे। मण्डी परिसर में बनाए जा रहे सुलभ काम्पलेक्स मॉर्डन हो।

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों के सम्बलन एवं उन्हें आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोडने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है ताकि किसान समृद्ध और खुषहाल बने और प्रदेष की भी समृद्धि बढे। उन्होंने कहा कि मंडियों में, अनुसूचित जन जाति क्षेत्रों कृशि व्यापार से जुडे किसानों को दुकानें आरक्षित करके उनके आर्थिक उन्नयन का रास्ता खोला है।

लापरवाही बरती तो कार्यवाही होगी

मंत्री ने मण्डी में बिजली सुविधा के लिए स्थापित किए जाने वाले 33 केवी सब स्टेषन में हुई देरी को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिक के खिलाफ  अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी.पवन, हरिषरण मिश्रा, उपनिदेषक कृषि सुनील चौधरी, जिला विस्तार अधिकारी आर.सी.जैन, महिपत सिंह हाडा सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6667953249316334796

Watch in Video

Comments

item