मानवधिकार दिवस पर जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ कार्यक्रम

अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व मानवधिकार दिवस के उपलक्षय पर सेंट्रल जेल में जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम रखा ...

अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व मानवधिकार दिवस के उपलक्षय पर सेंट्रल जेल में जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम रखा गया। संस्था के पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा ने बंदियों को संविधान में उन्हें दिए गए अधीकारों की जानकारों दी।

मजिस्ट्रेट टाडा कोर्ट दीपा गुर्जर और मजिस्ट्रेट श्रम न्यायालय अजमेर एस एन टेलर ने कैदियों को अनेक उदहारण देते हुए बताया कि आपके मूलभूत अधिकारों को ध्यान में रखते हुए जेल में या अस्पताल ले जाते हुए हथकड़ी नही लगायी जाती। जेल के अंदर बंदियों को शिक्षा स्वास्थ्य कर्म धर्म हुनर की पूर्ण स्वतंत्रता मिली हुई है।

उन्होंने कुछ कैदियों की व्यकिगत समस्याएं सुनी और जेलर के मादयम से प्राधिकरण के सचिव राकेश गोरा से उनके तुरन्त निराकरण की अपेक्षा रखी। उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी ने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ ईश्ववर नेंवानी , डॉ स्वीटी मीणा, डॉ ज्योत्सना रंगा, डॉ हंसराज आदि ने सेवाएं दी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1167501701832357952
item