मानवधिकार संगठन ने किया कन्या विवाह में सहयोग
अजमेर । राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन की अजमेर इकाई द्वारा आज लाखन कोटड़ी निवासी एक गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया । संगठन के अध्यक्ष...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/blog-post_10.html
अजमेर । राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन की अजमेर इकाई द्वारा आज लाखन कोटड़ी निवासी एक गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया । संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि पिता का साया न होने से आर्थिक संकट से त्रस्त इस परिवार को पुत्री की शादी को लेकर परेशानी थी । जिसे संगठन के सदस्यो ने विवाह के लिए आवश्यक जरूरते पूरी कर कुछ हद तक आर्थिक संकट से राहत प्रदान की।
इस कार्य में अनिल गर्ग,पुष्पेंद्र डीडवानिया,हेमंत दास, विनय अग्रवाल,हर्ष बंसल सहित अन्य का सहयोग रहा । इस अवसर पर कन्या की माँ श्रीमती लीला को विवाह की जरूरतें की वस्तुएं, सुहाग की चीजें सहित नगद भी दिए गए । इस दौरान प्रदीप जसवानी,राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्तिथ थे ।