ओह तेरी : जयपुर में फिल्म की शूटिंग करती हुई पाई गई 'सोनम गुप्ता'

Jaipur, Rajasthan, PM Narendra Modi, Demonetization, 500 Rupees Notes, 1000 Rs Notes, 2000 Rs Notes, Sonam Gupta, Bewafa, Sonam Gupta Bewafa Hai, SonamGuptaBewafaHa, Ram Niwas Garden, Short Film, Shooting
जयपुर। भ्रष्टाचार एवं काले धन के खिलाफ कदम उठाते हुए 8 नवम्बर को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद से देशभर में लोगों के बीच शुरू हुई तरह—तरह की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया में एक नाम सुर्खियों में चल रहा है, ये नाम है सोनम गुप्ता। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर ये सोनम गुप्ता है कौन और इसकी बेवफाई का राज क्या है।

चलिए जनाब इस सोनम गुप्ता को भी आखिरकार ढूंढ ही लिया गया है। देशभर के लोग जिस सोनम गुप्ता के बारे में जानना चाह रहे हैंं, वह सोनम गुप्ता आखिरकार राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिल ही गई है। आपको जानकार शायद हैरत होगी कि, जयपुर में मिली ये सोनम गुप्ता यहां एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करती हुई पाई गई है।

जिस सोनम गुप्ता को देशभर के लोग उत्सुकतावश ढूंढ रहे थे, वहीे सोनम गुप्ता गुलाबी नगरी जयपुर के रामनिवास बाग में शूटिंग करती हुई पाई गई है। इतना ही नहीं इस सोनम गुप्ता के साथ पूरा लवाजमा भी मौजूद है, जो शुटिंग में व्यस्त है। जी हां, आपको कुछ अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सौ फीसदी सच है।

दरअसल, जयपुर के रामनिवास बाग में एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका नाम है 'सोनम गुप्ता बेवफा है'। इस फिल्म को एक काल्पनिक कहानी के आधार पर बनाया जा रहा है, जिसमें सोनम गुप्ता नाम की मुख्य किरदार की काल्पनिक कहानी को चलचित्र का रूप दिया जा रहा है। 'सोनम गुप्ता बेवफा है' नामक यह फिल्म एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे जल्द ही यू-ट्यूब, फेसबुक, व्हाटसऐप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।


इस शॉर्ट फिल्म के राइटर एवं डायरेक्टर मोहसिन खान ने बताया कि 'सोनम गुप्ता बेवफा है' नामक इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के पीछे वजह ये है कि सोनम गुप्ता को लेकर देशभर के युवाओं समेत तकरीबन हर वगे में खासा क्रेज है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये सोनम गुप्ता है कौन। इसीलिए हमने भी लोगों को एंटरटेन करने के लिए इस शॉर्ट फिल्म को बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म में उन्होने एक खूबसूरत सी कहानी बुनी है, जो कि पूरी तरह से काल्पनिक है, जिसमें दिखाया गया है कि आखिर ये सोनम गुप्ता कौन है और उसकी बेवफाई के पीछे आखिर क्या वजह है। साथ ही कहानी में ये भी दिखाया गया है कि किस तरह ये दस के नोट पर ये लिख दिया गया कि 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।


यह भी पढ़ें : लीजिए, आखिर सामने आ ही गया सोनम गुप्ता और उसकी बेवफाई का राज !



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 2724976781840759319
item