अजमेर में 22 एवं 23 को पेयजल जलापूर्ति रहेगी बाधित

Ajmer, Rajasthan, Water, Drinking Water, Water Supply
अजमेर। बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना में सोमवार 21 नवम्बर को रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि बीसलपुर  अजमेर पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन में गोयला पम्पहाउस के बाहर इन्टरकनेक्शन की डमी प्लेट को बदलने, सरवाड़ पेट्रोल पम्प के पास बटरफ्रलाई वाल्व की मरम्मत, ग्राम शेकलिया के पास एयरवेन्ट पाइप मरम्मत तथा लीकेज की वेल्डिंग के कार्य करने के लिए सोमवार 21 नवम्बर की रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है।

इस शटडाउन से अजमेर जिले के अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ की जलापूर्ति 22 एवं 23 नवम्बर को प्रभावित रहेगी। इस दौरान पानी का मितव्यता से उपयोग कर एवं पर्याप्त जल भण्डारण रखकर विभाग को जल उपभोक्ता सहयोग प्रदान करें।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4205715335423550292
item