जय किसान फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन

कोटा । बूंदी जिले के देई कस्बे के बूंदी रोड़ पर इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से अधिकृत जय किसान  फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन एडवोकेट शांतिलाल जैन पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नैनवां द्वारा सुबह 8:00 बजे फीता काटकर किया गया

इस के साथ ही कस्बे में तीन पेट्रोल पंप हो गए, जिससे किसानों आम लोगों को डीजल पेट्रोल भरवाने में आसानी होगी पेट्रोल पंप संचालक केलाश चंद जैन ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि मिलेगी पंप पर छाया पीने का शुद्ध पानी वह हवा भरने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी प्रोपराइटर कैलाश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थापक उम्मेदमल जैन , ओमप्रकाश जैन ,सलीम मंसूरी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 3319612973953854286
item