गांधी जयंती पर मेरठ में स्थापित हुई जयपुर में बनी नाथूराम गोडसे की प्रतिमा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/jaipur-made-statue-of-nathuram-godse-unveiled-in-meerut-ongandhi--jayanti.html
मेरठ। रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मेरठ में शारदा रोड स्थित कार्यालय में महासभा के सदस्यों द्वारा नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही महासभा के सदस्यों ने गांधी के जन्म दिवस को 'धिक्कार दिवस' के रूप में मनाया जाना तय किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व दिसम्बर 2014 में इस प्रतिमा को लेकर काफी विवाद हुआ था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की पूजा की जाती रही है। इसी साल 30 जनवरी को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को गांधी वध दिवस के रूप में मनाकर मिठाईयां बांटी थीं। महासभा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाता रहा है। गोडसे की 106वीं जयंती के मौके पर हवन-पूजन व यज्ञ किया गया था।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि, '2014 में जब हमने गोडसे की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया था। बाद में यह मामला कोर्ट गया। इस बार हमने पूरी तैयारी और सावधानी से 2 अक्टूबर के दिन गोडसे की मूर्ति स्थापित की। क्योंकि मूर्ति के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था। हम इस कदम से यह दिखाना चाहते हैं कि सारे भारतीय गांधी को मानना बंद कर दें और गोडसे की पूजा शुरू कर दें।'
हिंदू महासभा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि यह मूर्ति जयपुर में बनी है और इसका दाम 45 हजार रुपए है। कार्यकर्ताओं ने हाल ही में उड़ी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा बोलते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा उदाहरण है कि हमें गांधी के रास्ते को छोड़ना होगा।
उल्लेखनीय है कि, दिसम्बर 2014 में शारदा रोड स्थित अपने कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन इसे रोकने की जद्दोजहद में जुटा था। प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल को पहले ही सील कर दिया गया था और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके बाद भी महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
Keywords : Gandhi Jayanti, Mahatma Gandhi, Nathuram Godse, Statue of Nathuram Godse, Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha, Meerut
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की पूजा की जाती रही है। इसी साल 30 जनवरी को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को गांधी वध दिवस के रूप में मनाकर मिठाईयां बांटी थीं। महासभा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाता रहा है। गोडसे की 106वीं जयंती के मौके पर हवन-पूजन व यज्ञ किया गया था।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि, '2014 में जब हमने गोडसे की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया था। बाद में यह मामला कोर्ट गया। इस बार हमने पूरी तैयारी और सावधानी से 2 अक्टूबर के दिन गोडसे की मूर्ति स्थापित की। क्योंकि मूर्ति के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था। हम इस कदम से यह दिखाना चाहते हैं कि सारे भारतीय गांधी को मानना बंद कर दें और गोडसे की पूजा शुरू कर दें।'
हिंदू महासभा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि यह मूर्ति जयपुर में बनी है और इसका दाम 45 हजार रुपए है। कार्यकर्ताओं ने हाल ही में उड़ी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा बोलते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा उदाहरण है कि हमें गांधी के रास्ते को छोड़ना होगा।
उल्लेखनीय है कि, दिसम्बर 2014 में शारदा रोड स्थित अपने कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन इसे रोकने की जद्दोजहद में जुटा था। प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल को पहले ही सील कर दिया गया था और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके बाद भी महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
Keywords : Gandhi Jayanti, Mahatma Gandhi, Nathuram Godse, Statue of Nathuram Godse, Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha, Meerut