ऋतिक के बाद अब राकेश रोशन पर साधा कंगना ने निशाना

Kangana Ranaut, Hritik Roshan, Rakesh Roshan, Chetan Bhagat, One Indian Girl
मुंबई। बॉलीवुड की 'क्वीन' अभिनेत्री कंगना रनौत, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है, उन्होंने अब राकेश रोशन पर निशाना साधा है। ऋतिक रोशन के साथ अपने विवाद के मामले में कंगना ने अब उनके पिता राकेश रोशन पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर क्यों भारतीय पुरुष अपने लिए खड़े नहीं हो पाते?

शनिवार को चेतन भगत के उपन्यास 'वन इंडियन गर्ल' के विमोचन के लिए आयोजित समारोह के दौरान कंगना से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, "ऐसा नहीं है। पर मेरी समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों भारतीय पुरुष अपने लिए खड़े नहीं हो पाते? वह 43 साल के बेटे हैं। आखिर क्यों उनके पिता को उनका बचाव करना पड़ रहा है?"

गौरतलब है कि कंगना से राकेश रोशन की उस हालिया टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें, उन्होंने कहा था कि कोई उनके खिलाफ झूठ फैला रहा है। इस पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कंगना ने यह जवाब दिया था।

कंगना ने कहा, "कितने समय तक उन्हें अपने पिता के बड़े नाम के पीछे छिपे रहने की जरूरत पड़ेगी? वह एक व्यस्क हैं और खुद से जुड़े विवादों को सुलझा सकते हैं। आखिर क्यों हमेशा पिताओं को अपने बेटों की सुरक्षा करने की जरूरत पड़ती है?"


Keywords : Kangana Ranaut, Hritik Roshan, Rakesh Roshan, Chetan Bhagat, One Indian Girl
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 3820295987612164466
item