सिविल डिफेंस स्वयं सेवकों ने जेएलएन में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

JLN Hospital, Ajmer, Rajasthan, Civil Defance, Clean India, Clean Ajmer
अजमेर। सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर आरम्भ हुए शहरी स्वच्छता अभियान के दौरान जिला कलेक्टर गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं अबू सूफियान चौहान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई की। स्वयं सेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिखरी पेड़ों की पत्तियों एवं कचरें को साफ करके एक स्थान पर एकत्रित कर निस्तारित किया।

सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर फूलचन्द ने बताया कि स्वयं सेवकों द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मरीजों के साथ आए परिजनों को अस्पताल परिसर की साफ सफाई घर की तरह रखने के लिए समझाईश की।  अस्पताल में सफाई को आदत बनाने के लिए लगभग 200 टाॅवल नेपकिन वितरित किए गए।

स्वच्छता कार्य में चीफ वार्डन संजीव गर्ग, डिप्टी चीफ विजय यादव सहित समस्त वार्डन एवं लगभग 100 स्वयं सेवकों ने सहयोग प्रदान किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 7758691894312740230
item