लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 323-ई-2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग की आधिकारिक यात्रा संपन्न क...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/blog-post_72.html
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 323-ई-2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग की आधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई ।फॉयसागर रोड स्थित समारोह स्थल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लायंस क्लब को स्थापित हुए 100 साल हो गए है ।पुरे विश्व में इसकी शाखाओं के माध्यम से सेवा कार्य हो रहे है । क्लब को भी इस शताब्दी वर्ष में बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य करने का आह्वान किया । इससे पूर्व मुख्यअतिथि हरीश गर्ग ने मेलविंन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने क्लब की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया । मोहन गुप्ता ने अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया । क्लब सचिव इंदु टांक ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेवा कार्यो के प्रति महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से प्रेरित होकर क्लब की 15 महिला सदस्यो को शताब्दी पिन लगाकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन निरंजन बंसल ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र जैन मित्तल, कुमार लालवाणी, राजेंद्र गांधी,अशोक टांक,हनुमान गर्ग, नटवर फतेहपुरिया, दीपक दोसी, गिरिराज अग्रवाल,हेमंत तायल सहित अन्य लोग मौजूद थे । अंत में कैलाश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने क्लब की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया । मोहन गुप्ता ने अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया । क्लब सचिव इंदु टांक ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेवा कार्यो के प्रति महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से प्रेरित होकर क्लब की 15 महिला सदस्यो को शताब्दी पिन लगाकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन निरंजन बंसल ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र जैन मित्तल, कुमार लालवाणी, राजेंद्र गांधी,अशोक टांक,हनुमान गर्ग, नटवर फतेहपुरिया, दीपक दोसी, गिरिराज अग्रवाल,हेमंत तायल सहित अन्य लोग मौजूद थे । अंत में कैलाश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।