अब 'लोक कल्याण मार्ग' के नाम से जाना जाएगा '7आरसीआर'
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/7-RCR-to-be-known-as-lok-kalyan-marg-now.html
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास वाले इलाके रेस कोर्स रोड (7 आरसीआर) को अब 'लोक कल्याण मार्ग' के नाम से जाना जाएगा। रेस कोर्स रोड का नाम बुधवार को बदल दिया गया है, जिसके बाद अब इसका नाम लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया है।
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई, जिसमें नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व कल ऐसी चर्चाएं थी कि 7 आरसीआर का नाम जल्द ही बदला जा सकता है और इस इलाके का नाम बदले जाने के बाद प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का पता बदल जाएगा। पहले बताया जा रहा था कि इस रोड का नाम 'आरसीआर' की जगह 'एकात्म मार्ग' किया जा सकता है और 22 सितंबर को इस प्रस्ताव पर फैसला होने की बात कही जा रही थी।
Keywords : New Delhi, 7RCR, Race Course Road, Lok Kalyan Marg, PM House, Prime Minister House
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई, जिसमें नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व कल ऐसी चर्चाएं थी कि 7 आरसीआर का नाम जल्द ही बदला जा सकता है और इस इलाके का नाम बदले जाने के बाद प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का पता बदल जाएगा। पहले बताया जा रहा था कि इस रोड का नाम 'आरसीआर' की जगह 'एकात्म मार्ग' किया जा सकता है और 22 सितंबर को इस प्रस्ताव पर फैसला होने की बात कही जा रही थी।
Keywords : New Delhi, 7RCR, Race Course Road, Lok Kalyan Marg, PM House, Prime Minister House