जयपुर की फिजा में बिखरे देशभक्ति के रंग, 1 लाख लोगों ने एक साथ गाया 'वंदेमातरम्'
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/vande-mataram-sound-of-one-lakh-people-reverberated-in-jaipur.html
जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में बुधवार की सुबह फिजाओं में देशभक्ति की बयार बह चली और चहूंओर वंदेमातरम् की गूंज सुनाई दे रही थी। मौका था 80 हजार से ज्यादा स्कूल कॉलेज के छात्रों समेत एक लाख लोगों द्वारा एक साथ वंदेमातरम् गायन का। अमरूदों का बाग में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वंदेमातरम्' का, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश के कई मंत्रियों की मौजूदगी में एक लाख लोगों ने एक साथ वंदेमातरम् का गायन कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'वंदेमातरम्' में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, गुलाबचंद कटारिया, वासुदेव देवनानी, अरूण चतुर्वेदी, हेमसिंह भडाना, सुरेन्द्र पारीक, शंभूदयाल बडगुर्जर, महापौर निर्मल नाहटा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश के तीन अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी एवं 600 दिव्यांग बच्चों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संगीतकार पंडित आलोक भारद्वाज के निर्देशन में गणपति आराधना के साथ की गई, जिसमें मंच पर तिरंगे की शक्ल में मौजूद 504 कलाकारों ने एक स्वर में विभिन्न वाद्य यंत्रों के सुरों से फिजा में संगीत की स्वर—लहरियां बिखेर दी। इसके बाद आर्ट आॅफ लिविंग के संगीतकार एवं गायक विक्रम हाजरा ने अपने सुरों और भजनों के साथ देशभक्ति के गीतों से देशप्रेम के रंग बिखेरे।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Vande Matram, Hindu Spiritual & Service Foundation, Vasundhara Raje, Vikram Hajara, Pandit Alok Bhardwaj
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'वंदेमातरम्' में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, गुलाबचंद कटारिया, वासुदेव देवनानी, अरूण चतुर्वेदी, हेमसिंह भडाना, सुरेन्द्र पारीक, शंभूदयाल बडगुर्जर, महापौर निर्मल नाहटा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश के तीन अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी एवं 600 दिव्यांग बच्चों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संगीतकार पंडित आलोक भारद्वाज के निर्देशन में गणपति आराधना के साथ की गई, जिसमें मंच पर तिरंगे की शक्ल में मौजूद 504 कलाकारों ने एक स्वर में विभिन्न वाद्य यंत्रों के सुरों से फिजा में संगीत की स्वर—लहरियां बिखेर दी। इसके बाद आर्ट आॅफ लिविंग के संगीतकार एवं गायक विक्रम हाजरा ने अपने सुरों और भजनों के साथ देशभक्ति के गीतों से देशप्रेम के रंग बिखेरे।
देश पर न्यौछावर होने का हुनर सिखाता है 'वंदेमातरम्'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदेमातरम् हमें देश पर न्यौछावर होने का हुनर छोटी उम्र में ही सिखा देता है और यह हमारे जीवन का लक्ष्य है। इसी तरह से तिरंगा हमें देशभक्ति का जज्बा और हौसला प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि काम और पैसों की दौड़ में मुस्कराकर दूसरों का अभिवादन करना तक भी भूल गए हैं। इस दौरान उन्होंने वृक्ष, नाग, गाय, गंगा, धरती, माता—पिता, शिक्षक, नारी और राष्ट्रनायकों के प्रति श्रद्धाभाव रखने का संकल्प भी दिलाया।
गर्मी ने किया परेशान
कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्कूलों के हजारों बच्चों समेत मंत्रियों और लोगों को तेज गर्मी की मार भी झेलनी पड़ी। अचानक से तेज हुई इस गर्मी से परेशान होेकर स्कूली बच्चों ने पानी की बोतलें उछालना शुरू कर दिया, जिससे एकबारगी तो माहौल गड़बड़ाने लगा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऐसा करने से मना कर स्थिति को संभाल लिया।
चप्पे-चप्पे पर ड्रॉन से निगरानी
कार्यक्रम के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रॉन की मदद ली गई थी। कार्यक्रम के चारों और मौजूद लोगों एवं स्कूली बच्चों के ऊपर हवा में मंडरा रहे चार ड्रॉनों से कार्यक्रम की हर गतिविधि को कैमरे में कैद किया गया।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Vande Matram, Hindu Spiritual & Service Foundation, Vasundhara Raje, Vikram Hajara, Pandit Alok Bhardwaj