जल्द ही अफोर्डेबल दामों में मिलेगी बिजली से चलने वाली कारें

Hybrid vehicles, affordable prices, electric cars, NGT, National Green Tribunal, हाइब्रिड व्हीकल्स, अफोर्डेबल दामों, बिजली से चलने वाली कारें
नई दिल्ली। देश में हाइब्रिड व्हीकल्स कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार आगे कदम बढ़ा रही है। 2020 तक 60-70 लाख ऐसे वाहनों की बिक्री की उम्मीद है। इस मामले में ग्रीन पैनल ट्राइब्यूनल 2 अगस्त को सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) को बताया है कि इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड विहिकिल्स को खरीददारों को अग्रिम कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार को 2020 तक 60-70 लाख ऐसे वाहनों की बिक्री की उम्मीद है।


वहीं भारी उद्योग मंत्रालय ने सरकार की पायलट स्कीम - फास्टर अडॉप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलैक्ट्रिक विहिकिल्स इन इंडिया (FAME-इंडिया) शुरू की है, जिसकी बैकबोन ऊंची कीमतों को कम कर मांग पैदा करना है, जिससे बदले में ऐसे वाहनों की मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगी।


Hybrid vehicles | affordable prices | electric cars | NGT | National Green Tribunal | हाइब्रिड व्हीकल्स | अफोर्डेबल दाम | बिजली से चलने वाली कारें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 6334393895333204630
item