टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने पिंक सिटी में लांच किया 'बिगबास्केट'

Smita Bansal, BigBasket, bigBasket.com, स्मिता बंसल, बिगबास्केट, बिगबास्केट डॉट कॉम
जयपुर। ऑनलाइन सुपरमार्केट ने बिगबास्केट ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर जयपुर, उत्तर और पश्चिम भारत में एक प्रमंख व्यवसायिक प्रवेश द्वार में अपने प्रारंभिक कदम के साथ लांच की घोषणा की। बालिका वधु फेम पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजूद रहीं। यह 24वां शहर है, जहां कंपनी ने कदम रखा है और यह कंपनी की अक्रामक विस्तार रणनीति में शामिल था।

राष्ट्रीय विस्तार हेड, बिगबास्केट पल्लवी पालकर ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली की उपलब्धता, मोबाइल यूजर्स की पैठ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के चलते जयपुर बिगबास्केट जैसी कंपनियों के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन है, ग्राहकों के और करीब पहुंचने के लिए हमारा लक्ष्य ग्राहकों के ग्रोसरी खरीदने के अनुभव को पुर्नपरिभाषित करते हुए उसे परेशानी मुक्त बनाना है।

उन्होंने कहा कि, बिगबास्केट डॉट कॉम आपको प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले और फ्रेश उत्पाद वन स्टॉप ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में उपलब्ध कराता है। प्रतिदिन आकर्षक ऑफर्स के साथ ग्राहक अब ग्रोसरी और हाऊसहोल्ड आयटम्स बिगबास्केट से खरीद सकते हैं और जयपुर को लोकेशन के रूप में चुन सकते हैं। इसके साथ एप्पल और एंड्राइड एप को डाउनलोड करके भी ग्राहक अपना ऑर्डर दे सकते हैं।

फ्रेश फ्रूटस और वेजिटेबल्स, ग्रोसार, मसाले, मीट, पर्सनल केयर, होम और किचन उत्पादों सहित 18,000 से अधिक उत्पाद सूची के साथ बिगबास्केट हर हाऊस होल्ड उत्पाद को उपलब्ध कराता है। कंपनी ग्राहकों को डिलिवरी करने के लिए अपना खुद का लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग करती है। सभी प्रक्रियाएं आधुनिक आईटी द्वारा समर्थित हैं, ताकि सबकुछ त्रुटिमुक्त रहे। किफायती दरों के साथ रिटर्न पॉलिसी का तो सवाल ही नहीं उठता है, बिगबास्केट आज के ग्राहकों की जरूरतों को सर्वेपरि रखता है।

समय पर डिलिवरी की गारंटी बिगबास्केट देता है, रिटर्न पॉलिसी का सवाल ही नहीं और शत-प्रतिशत यूनिक ऑर्डर सबकुछ पूरे देश में बिगबास्केट उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में 2 मिलियन ग्राहक बिगबास्केट से जुडे हैं और प्रतिदिन लगभग 32,000 ऑर्डर प्राप्त कर रहा है। बिगबास्केट ग्राहकों को विस्तृत उत्पाद सूची से चयन का अवसर प्रदान करता है और सुविधा के साथ समय पर डिलिवरी का गारंटी देता है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

लीजिए, आखिर सामने आ ही गया सोनम गुप्ता और उसकी बेवफाई का राज !

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण किए जाने के बाद देशभर में हरेक तबके के लोगों में एकाएक ह...

लीजिए, अब 'मोदी कीनोट ऐप' के जरिये 500 और 2000 रुपए के नए नोट पर देखिए पीएम मोदी की भाषण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण किए जाने के बाद से देशभर में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में नोटबंदी को लेकर सोशल मीडिया में ...

एटीएम की तरह अब पेट्रोल पम्प से भी निकाले जा सकते हैं रुपए

नई दिल्ली। 8 नवम्बर की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार एवं काले धन के खात्मे के लिए उठाए गए कदम के तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण किए जाने के बाद देशभर के लोग अ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item