छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके अजीत जोगी ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', 6 जून को करेंगे नई पार्टी का ऐलान!

Ajit Jogi, Congress, Chhattisgarh, Amit jogi, Chhattisgarh former CM, छत्तीसगढ़, अजीत जोगी, कांग्रेस का हाथ, अमित जोगी
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके अजीत जोगी ने हाल ही में सम्पन्न ​हुए चुनाव में चार विधानसभा में पार्टी की हार और संगठन में बदलाव की चर्चाओं के बीच कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ दिया है। वहीं ऐसी भी चर्चाएं हैं कि अब वे खुद की नई पार्टी का गठन करेंगे, जिसका ऐलान 6 जून को किया जा सकता है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रह चुके अजीत जोगी ने पार्टी छोड़ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं। जोगी के बेटे को कांग्रेस ने छह महीने पहले पार्टी से निकाल दिया, उसके बाद पहली बार जोगी ने बागी रुख अख्तियार किया है।

इस बारे में अजीत जोगी के पुत्र एवं मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि, यह खबर सही है कि छत्तीसगढ़ में नई पार्टी बन रही है। इसका ऐलान 6 जून को कोटमी में आयोजित ग्राम आवाज के कार्यक्रम में किया जाएगा। हालांकि वे अपने पिता जोगी के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए और कहा कि इसके बारे में उनके पिता से ही पूछें।

अजीत जोगी का नाराजगी को लेकर बताया जा रहा है कि, वे छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनना चाहते थे, पर पार्टी ने उनकी जगह छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया, जिससे वह काफी नाराज थे। इसके अलावा एक सीडी मामले में भी अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले में उनके बेटे अमित जोगी को कांग्रेस से निकाल दिया गया था।

गौरतलब ​है कि अजीत जोगी 6 जून को मरवाही में रैली करने वाले हैं और वहीं से नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। जोगी के एलान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी टूट के आसार नजर आ रहे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5142207573482683291

Watch in Video

Comments

item