भूमिगत लाइनों के लिए बनेगी समग्र योजना
अजमेर। शहर में भूमिगत बिछी हुई लाईनों की समग्र योजना बनाए जाने के लिए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/blog-post_48.html
अजमेर। शहर में भूमिगत बिछी हुई लाईनों की समग्र योजना बनाए जाने के लिए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में भूमिगत पेयजल पाईप लाईन, विद्युत लाईन, ऑपटीकल फाईबर, सिवरेज लाईन तथा टेलीफोन लाईन को समरूपता के साथ बिछाने के लिए समस्त संस्थाओं का आपस में समन्वय आवश्यक है।
इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अनूप टण्डन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। इस कमेटी द्वारा शहर में बिछाई गई समस्त लाईनों के नक्शे तथा विस्तृत विवरण के आधार पर खुदाई करके भूमिगत लाईनें डालने के लिए आपसी सामंजस्य से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता से कहा कि बजरंग गढ़ चौराहे पर निर्माणाधीन नाले को बुधवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी को निर्देशित किया कि जिले में स्थित दोनों जिला अस्पतालों, 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 63 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 371 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की टंकियों को तुरन्त साफ कराएं तथा उसकी सफाई की सूचना जिला स्तर पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, राधेश्याम मीना, जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अनूप टण्डन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। इस कमेटी द्वारा शहर में बिछाई गई समस्त लाईनों के नक्शे तथा विस्तृत विवरण के आधार पर खुदाई करके भूमिगत लाईनें डालने के लिए आपसी सामंजस्य से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता से कहा कि बजरंग गढ़ चौराहे पर निर्माणाधीन नाले को बुधवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी को निर्देशित किया कि जिले में स्थित दोनों जिला अस्पतालों, 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 63 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 371 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की टंकियों को तुरन्त साफ कराएं तथा उसकी सफाई की सूचना जिला स्तर पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, राधेश्याम मीना, जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।