ये खबर पढें और एयरटेल यूजर पाएं 1 रुपए में 1 GB 4G Data 90 दिनों के लिए
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/airtel-user-get-1GB-4G-internet-data-in-just-rs-one-45671.html
दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने एक विशेष आॅफर पेश किया है, जिसके तहत एयरटेल के उपभोक्ताओं को मात्र 1 रुपए के रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ 1 GB 4G Data दिया जा रहा है। इसके साथ ही 1 रुपए का मुख्य बैलेंस भी दिया जा रहा है।
एयरटेल के इस विशेष आॅफर के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों में रिचार्ज कराने की होड सी लगी हुई है, वहीं मोबाइल रिचार्ज करने वाले कई रिटेलर भी इस आॅफर के तहत 1 रुपए का रिचार्ज करने के लिए 1 रुपए की जगह पर 5, 10 और 20 रुपए तक भी ले रहे हैं। इसके बावजूद भी उपभोक्ता खुशी से पैसा ज्यादा देकर मात्र 1 रुपए का रिचार्ज करवा रहे हैं।
हां, रिचार्ज कराने से पहले अपने एयरटेल मोबाइल से अपने लिए दिए जा रहे विशेष आॅफर के बारे में भी एक बार जरूर जानकारी प्राप्त कर लें।
एयरटेल के इस विशेष आॅफर के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों में रिचार्ज कराने की होड सी लगी हुई है, वहीं मोबाइल रिचार्ज करने वाले कई रिटेलर भी इस आॅफर के तहत 1 रुपए का रिचार्ज करने के लिए 1 रुपए की जगह पर 5, 10 और 20 रुपए तक भी ले रहे हैं। इसके बावजूद भी उपभोक्ता खुशी से पैसा ज्यादा देकर मात्र 1 रुपए का रिचार्ज करवा रहे हैं।
हां, रिचार्ज कराने से पहले अपने एयरटेल मोबाइल से अपने लिए दिए जा रहे विशेष आॅफर के बारे में भी एक बार जरूर जानकारी प्राप्त कर लें।