ये खबर पढें और एयरटेल यूजर पाएं 1 रुपए में 1 GB 4G Data 90 दिनों के लिए

Airtel, Airtel internet plans, Airtel special offer, 4G Data, एयरटेल, इंटरनेट डाटा, एयरटेल इंटरनेट प्लान
दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने एक विशेष आॅफर पेश किया है, जिसके तहत एयरटेल के उपभोक्ताओं को मात्र 1 रुपए के रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ 1 GB 4G Data दिया जा रहा है। इसके साथ ही 1 रुपए का मुख्य बैलेंस भी दिया जा रहा है।

एयरटेल के इस विशेष आॅफर के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों में रिचार्ज कराने की होड सी लगी हुई है, व​हीं मोबाइल रिचार्ज करने वाले कई रिटेलर भी इस आॅफर के तहत 1 रुपए का रिचार्ज करने के लिए 1 रुपए की जगह पर 5, 10 और 20 रुपए तक भी ले रहे हैं। इसके बावजूद भी उपभोक्ता खुशी से पैसा ज्यादा देकर मात्र 1 रुपए का रिचार्ज करवा रहे हैं।

हां, रिचार्ज कराने से पहले अपने एयरटेल मोबाइल से अपने लिए दिए जा रहे विशेष आॅफर के बारे में भी एक बार जरूर जानकारी प्राप्त कर लें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 6945645906059485595
item