रेनो इंडिया ने पेश किया 'डस्टर' का नया वर्जन, कीमत 8.46 लाख रुपए

Renault Duster, New Duster, new renault duster 2016, रेनो इंडिया, डस्टर, डस्टर का नया वर्जन
नई दिल्ली। आॅटोमोबाइल निर्माता कंपनी, रेनो इंडिया ने अपनी सफलतम करों में से एक 'डस्टर' का नया वर्जन पेश किया है। हाल ही में आॅटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित यह नई डस्टर रेंज में भारत का पहला 6 स्पीड ईजी - आर एएमटी तकनीक से लैस है। साथ ही उन्नत इंजीनियरिंग, बनावट, सुरक्षा एवं आराम की खूबियों के साथ इसमें 32 से अधिक नए बदलाव किए गए हैं।

नए सुधारों से नई डस्टर पूरी तरह संपूर्ण हो गई है। फिर भी इसके बाॅडी का पसंदीदा आर-पार आकार पहले वाला ही है, जिसकी बदौलत डस्टर ने भारत के आॅटोमोबाइल उद्योग में एक बिल्कुल नया सेगमेंट तैयार किया था।

रेनो इंडिया आॅपरेशंस के राष्ट्रीय सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, सुमित साहनी ने कहा कि, ”डस्टर संकल्पना खोजपरकता संबंधी रेनो की बुनियादी विशेषता का वास्तविक उदाहरण है जहाँ हम वर्तमान श्रेणी को पुनः परिभाषित करते हुए ग्राहकों को कुछ नया पेश करते हैं। आॅटोमोटिव क्षेत्र में सफलता के पीछे भीड़ से अलग उत्पादों का योगदान होता है, जो आॅटोमोबाइल में नया प्रचलन आरंभ करके ग्राहकों का जीवन बेहतर बनाते हैं। विगत वर्षों में डस्टर की बदौलत भारत के आॅटोमोटिव नक्शे पर रेनो की मजबूत पहचान बनी है और इसने एक सांस्कृतिक स्थिति हासिल कर ली है।"

उन्होंने कहा कि, "इसमें नया 6 स्पीड ईजी-आर आॅटोमेटेड मैनुअल ट्रांस्मिसन तकनीक लगी है। साथ ही इसमें अनेक तकनीकी एवं डिजाइन संबंधी सुधार किए गए हैं और इसकी कीमत भी काफी सम्मोहक है। इससे हमें पक्का भरोसा है कि नई डस्टर भारत में हमारी विस्तार योजना का साधन बनेगा और घने एसयुवी सेगमेंट में हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी।“

नई डस्टर में नया ‘सीएमओ10’ एवं ‘टी4 ई ऐंड ई’ के शिल्प की खूबी है जिससे उन्नत सुरक्षा और बेहतर सवारी एवं नियंत्रण मिलता है। मैनुअल ट्रांस्मिसन के साथ नई डस्टर डीजल एवं पेट्रोल दोनों तरह की इंजन के साथ पाँच सुगठित स्तरों में उपलब्ध है - स्टैंडर्ड, आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सएस, और आरएक्सजेड। इसके पेट्रोल आधारित माॅडल की आरंभिक कीमत 8,46,990 रुपये (एक्स-दिल्ली) है, जबकि सर्वोच्च माॅडल एडब्लूडी (4×4) की आरंभिक कीमत 13,56,999 रुपये (एक्स-दिल्ली) है।

इसके साथ-साथ बिल्कुल नई डस्टर के डीजल इंजन में भारत का पहला 6 स्पीड ईजी-आर एएमटी भी लगा होगा, जिसकी आरंभिक कीमत 11,66,999 रुपये (एक्स-दिल्ली) है। नई डस्टर की बुकिंग इसकी सभी डीलरों के यहाँ 3 मार्च, 2016 से शुरू हो रही है। इसे डीलरों के अलावा रेनो डस्टर ऐप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 8252533646004731422
item