फिल्म 'दिल' के सीक्वल में आमिर खान निभाएंगे मेहमान कलाकार की भूमिका

Aamir Khan, Dil movie, Dil Remake, Aamir Khan in Dil, Madhuri Dixit, दिल, आमिर खान, इंद्र कुमार
मुंबई। फिल्मी दुनिया में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता 'पीके' स्टार आमिर खान, साल 1990 में आई अपनी फिल्म 'दिल' के सीक्वल में मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल' आमिर खान के करियर की सबसे बड़े हिट्स में से एक है। शुरुआत में तो इस फिल्म ने उनके करियर को बड़ी ऊंचाई प्रदान की थी।

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने इच्छा जताई थी कि वे इस रोमैंटिक-ड्रामा की सीक्वल बनाना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि सीक्वल में आमिर लीड रोल में फिट नहीं होंगे। साल 1990 में आई फिल्म 'दिल' आमिर खान के फिल्मी कॅरियर में सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आमिर के साथ माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आईं थी।

निर्देशक इंद्र कुमार ने आमिर खान को फिल्म 'दिल' के सीक्वल में मेहमान कलाकार की भूमिका करने के लिए कहा था। उनके मुताबिक आमिर ने ऑफर ठुकराया नहीं था। आमिर खान इस समय अपनी अन्य फिल्म में बिजी हैं, इसलिए उनकी डेट्स और अन्य औपचारिकताओं पर बात नहीं हुई है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इस बारे में भी अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 2492781736132149928
item