'उड़ता पंजाब' में डॉक्टर बनकर शाहिद का इलाज करेंगी करीना कपूर!

Shahid Kapoor, Kareena Kapoor, Udta Punjab, शाहिद कपूर, करीना कपूर, उड़ता पंजाब', Alia Bhatt, आलिया भट्ट
मुंबई। कभी एक-दूसरे के सबसे ज्यादा करीबी रह चुके शाहिद कपूर और करीना कपूर अब एक बार फिर से जल्द ही फिल्मी परदे पर दिखाई देंगे। फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर डॉक्टर के किरदार में नजर आएंगी, वहीं शाहिद कपूर आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।

फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में नजर आने वाली करीना कपूर क्या शाहिद कपूर का इलाज करती हुई भी नजर आएंगी? ये प्रश्न उठना स्वाभाविक है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शाहिद और करीना भले ही 'उड़ता पंजाब' में साथ हैं, लेकिन दोनों का एक भी सीन साथ में नहीं है।

ऐसे में इलाज करने वाली बात गलत है। वैसे फिल्म के निर्देशक कोशिश कर रहे हैं कि दोनों सितारे मान जाएं तो एक सीन साथ हो जाए। बहरहाल, फिल्म में शाहिद कपूर एक नए लुक में नजर आएंगे, जिसे लेकर पिछले समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनकी कई तस्वीरें लोगों द्वारा पसंद की गई थी।

इस फिल्म के बारे में करीना ने अपने बयान में दोहराया है कि इस फिल्म में मेने एक डॉक्टर की भूमिका को निभाया है। करीना ने कहा की यह एकदम साधारण व सिंपल सा रोल है जो कि मुझे काफी अच्छा लगा। अपनी इस चर्चा के दौरान करीना ने कहा कि मेरे लिए यह किरदार मेरे द्वारा अब तक के निभाए फिल्मो के किरदारों में से सबसे भिन्न है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Gossips 5439402977621364188
item