जल्द तैयार होगी जयपुर शहर की पहली आठ लेन सड़क

Jaipur, Eight lane road, Pink City, JDA Jaipur, जयपुर, गुलाबी नगरी, महल रोड, जेडीए, जगतपुरा फ्लाईओवर, गोनेर रोड
जयपुर। गुलाबी नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर जयपुर में यातायात के बढ़ते दबाव को काम करने के लिए अब जल्द ही पहली आठ लेन सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। महल रोड पर बनने वाली इस 200 फीट सड़क का निर्माण तीव्र गति से प्रगति पर है। इस रोड के बनने से शहर की व्यस्ततम टोंक रोड पर यातायात का दबाव कम होगा।

जेडीए द्वारा जगतपुरा फ्लाईओवर से शुरू होकर गोनेर रोड, पीपली चैराहे तक 08 लेन में महल रोड का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है । 30 अप्रैल तक डामरीकरण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। रोड पेन्टिंग, सूचना पट्ट आदि कार्य मई माह तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। इसके साथ ही सड़क के बीच में मीडियन पर एन.आर.आई सर्किल तक फैन्सिंग कर फुलवारी लगवाने का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा एन.आर.आई सर्किल से पीपली चैराहे तक कार्य शीघ्र किया जायेगा।

जेडीए द्वारा महल रोड के निर्माण पर करीब 60.00 करोड रूपये व्यय किये जायेगे। पूर्व में यह सड़क चार लेन की बनी हुई थी। इस सड़क का निर्माण जयपुर में पहली बार स्टोन मेट्रिक्स एस्फाल्ट (एस.एम.ए.) से उपरी सतह का निर्माण जर्मन तकनीक से किया जा रहा है, जिससे यह सड़क भारी वाहनों का दबाव वहन करने में सक्षम होगी। निर्माण कार्य के तहत द्वितीय चरण में जगतपुरा आर.ओ.बी. से एन.आर.आई सर्किल तक सर्विस सड़क, फुटपाथ, रैलिंग एवं ड्रेन आदि का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण वाणिज्यिक योजना जगतपुरा स्पाईन भी स्थित होने के साथ ही टोंक रोड और जगतपुरा क्षेत्र के बीच बड़ी संख्या में अस्पताल, शैक्षणिक संस्थाएं कंपनियों एवं औद्यौगिक क्षेत्र स्थित है। इन संस्थाओं में आने वालों के साथ जगतपुरा क्षेत्र के आवागमन के लिए यह रोड एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी, जो कि टोंक रोड पर यातायात दबाव कम करने में महत्वपूर्ण सड़क होगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 183819561804964574
item