महाबलि हनुमान के बाल हनुमान ने की दरगाह जियारत

Aarit Khandelwal, Bal Hanuman, Mahabali Hanuman, Ajmer, Khwaja Gareeb Nawaj, Ajmer Dargah, महाबलि हनुमान, बाल हनुमान, आरित खण्डेलवाल, अजमेर, ख्वाजा गरीब नवाज, दरगाह
अजमेर। सोनी टी वी चैनल पर आने वाले धारावाहिक महाबलि हनुमान में बाल हनुमान का किरदार निभाने वाले आरित खण्डेलवाल ने आज अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की।

इस अवसर पर उनके साथ उनकी मां ऋतू और दादा अशोक खण्डेलवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में फूल और चादर पेश की। उन्हें ज़ियारत सैयद वाहिद मामू  ने करवाई और तबर्रुक भेट किया।

आरित के दादा अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि काफी समय से अजमेर की विश्वविख्यात ख्वाजा की दरगाह में आने की हसरत थी, जो अब जाकर पूरी हुई है और जैसा मैंने यहां के बारे में सुना वैसा ही यहां आकर सुकून महसूस किया है। सचमुच ख्वाजा गरीब नवाज है, जो अपने दर पर आने वाले की हर मुराद पूरी करते हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8695324507838638761
item