सावित्री स्कुल में राजस्थान दिवस पर प्रतियोगिताएं आज
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर स्कूलो के बच्चों को राजस्थान की लोक संस्कृति,गौरवशाली अतीत,शिल्पकला,पुरातत्व,...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/blog-post_28.html
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर स्कूलो के बच्चों को राजस्थान की लोक संस्कृति,गौरवशाली अतीत,शिल्पकला,पुरातत्व,इतिहास से रु-ब-रु कराने के उद्देश्य से सोमवार से गुरुवार तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा ।
क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को दोपहर 2 बजे सावित्री गर्ल्स स्कूल में राजस्थान का अतीत, भविष्य,लोक संस्कृति,इतिहास के बारे में निबंध ,सुलेख,चित्रकला एवम् रंग भरो प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी । जिससे देश के भविष्य इन बच्चों को राजस्थान के बारे में जानने का अवसर मिले ।
राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में चल रहे मेले में आकर्षक रंगोली सजाकर दीप दान किया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक रितुरितेश गर्ग एवम् अशोक टाक के अनुसार 30 मार्च को नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी स्कूल में प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी । सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम,द्वितीय एवम् तृतीत्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जायेगा ।