सावित्री स्कुल में राजस्थान दिवस पर प्रतियोगिताएं आज

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर स्कूलो के बच्चों को राजस्थान की लोक संस्कृति,गौरवशाली अतीत,शिल्पकला,पुरातत्व,...

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर स्कूलो के बच्चों को राजस्थान की लोक संस्कृति,गौरवशाली अतीत,शिल्पकला,पुरातत्व,इतिहास से रु-ब-रु कराने के उद्देश्य से सोमवार से गुरुवार तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा । 

क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को दोपहर 2 बजे सावित्री गर्ल्स स्कूल में  राजस्थान का अतीत, भविष्य,लोक संस्कृति,इतिहास के बारे में  निबंध ,सुलेख,चित्रकला एवम् रंग भरो  प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी । जिससे देश के भविष्य इन बच्चों को राजस्थान के बारे में जानने का अवसर मिले । 

राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में चल रहे मेले में आकर्षक रंगोली सजाकर दीप दान किया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक रितुरितेश गर्ग एवम् अशोक टाक के अनुसार 30 मार्च को  नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी स्कूल में प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी । सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम,द्वितीय एवम् तृतीत्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जायेगा ।  
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5831518662364405131
item