श्रीनगर वार्डपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित
अजमेर। दौराई वार्डपंच संघ श्रीनगर के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गुर्जर ने शनिवार को जिलाध्यक्ष आसिफ अली व संरक्षक विजय कुमार पाराशर के निर्देश ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/blog-post_12.html
अजमेर। दौराई वार्डपंच संघ श्रीनगर के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गुर्जर ने शनिवार को जिलाध्यक्ष आसिफ अली व संरक्षक विजय कुमार पाराशर के निर्देश पर कार्यकारिणी घोषित की। गुर्जर ने ग्राम पंचायत रामसर से रमजानी सैयद व कायड़ ग्राम पंचायत की मनफूल बानों को उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया। इसी प्रकार सेदरिंया से छगनसिंह, अरड़का से सीताराम गुर्जर को सचिव, तिलाना से मुकेश व मावसिंया से भागचंद गुर्जर को महासचिव पद पर, साम्प्रोदा से दशरथ जाट को कोषाध्यक्ष, देवडूंगरी से भगवान रील को संगठन सचिव व कायमपुरा से कैलाश चारण को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया है।
इस मौके पर संगठन के सदस्य भंवरलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, रामलाल, राजेश सिंह, भागचंद प्रजापत, माधूसिंह, अर्जुनलाल, कर्मानाथ, रघुवीर, अमरचंद जाट, ताराचंद, कानाराम, सोनू, मोहनलाल, नैराज, रामराज, पदम चौधरी, घीसालाल, मुरारी लाल दाधीच, रामगोपाल, ताराचंद, लालसिंह, राजू, राजू जाट, राजेन्द्र, ओमसिंह, तसलीम, छोटी देवी, रामगोपाल, नरेन्द्र कुमार सहित कई सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर संगठन के सदस्य भंवरलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, रामलाल, राजेश सिंह, भागचंद प्रजापत, माधूसिंह, अर्जुनलाल, कर्मानाथ, रघुवीर, अमरचंद जाट, ताराचंद, कानाराम, सोनू, मोहनलाल, नैराज, रामराज, पदम चौधरी, घीसालाल, मुरारी लाल दाधीच, रामगोपाल, ताराचंद, लालसिंह, राजू, राजू जाट, राजेन्द्र, ओमसिंह, तसलीम, छोटी देवी, रामगोपाल, नरेन्द्र कुमार सहित कई सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।