पूरे 5 हजार रुपए भी नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी के बैंक खाते में

PM Narendra Modi, Prime Minister India, Property of Narendra Modi, Naredra modi property, रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिसंपत्तियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिसंपत्तियों के बारे की गई घोषणा से हुई है, जिसके आधार पर उनकी संपत्ति के ब्योरे को देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते। उनकी संपत्ति के ब्योरे में बताया गया है कि उनके पास पिछले वित्त वर्ष के अंत में मात्र 4,700 रुपये की नकदी थी।

हालांकि, उनके पास करीब 1.41 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति है। इसमें मुख्य रूप से एक मकान है, जिसे उन्होंने 13 साल पहले खरीदा था और उसका मूल्य तब से 25 गुना अधिक हो चुका है।

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2015 को मोदी के पास 4,700 रुपये की नकदी थी, जबकि 18 अगस्त 2014 में यह राशि 38,700 रुपये थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 1 करोड़ 26 लाख 12 हजार 288 रुपये से बढ़कर मार्च 2015 के अंत में 1 करोड़ 41 लाख 13 हजार 893 रुपये तक पहुंच गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई वाहन नहीं है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में कोई बैंक खाता भी नहीं खुलवाया है। मोदी अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक खाते को बरकरार रखे हुए हैं। उन्होंने किसी से कोई कर्ज भी नहीं लिया है।

कुल 41.5 लाख रुपये की चल संपत्ति

प्रधानमंत्री के पास कुल 41.15 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें 1.19 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी,  20 हजार रुपये का एलएंडटी इंफ्रा बांड, 5.45 लाख रुपये का राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, और 1.99 लाख रुपये का जीवन बीमा पॉलिसी शामिल है।

ये है अचल संपत्ति का ब्यौरा

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के पास कुछ अचल सम्पति भी बताई गई है, जिसमे 3 हजार 531.45 वर्गफुट के प्लाट पर अहमदाबाद में बने मकान का चौथाई हिस्सा है। इस जमीन को उन्होंने 25 अक्तूबर 2002 में 1 लाख 30 हजार 488 रुपये में खरीदा था। सतह ही 2 लाख 47 हजार 208 रुपये का किया निवेश भी उनकी अचल सम्पतियों में शामिल है, जिसकी कीमत अब एक करोड़ रुपये है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7574897010451920808
item