पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के बेटे का कान खींचकर कहा 'गुड ब्यॉय'

Narendra Modi, Aarav, Aakshay Kumar, PM Modi, अक्षय कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय के बेटे आरव
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाडी कहे जाने वाले एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार को एक फोटो शेयर की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय के बेटे आरव का कान खींचते  हुए नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने इस फोटो के साथ में लिखा है कि, "एक पिता के जीवन का गर्वित करने वाला क्षण। जब देश का प्रधानमंत्री आपके बेटे का मजाक में कान खींचते हुए उसे 'गुड ब्यॉय' कह रहा हो।"
गौरतलब है कि आरव अक्षय और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना जो आजकल मशहूर कॉलमिस्ट और उद्यमी हैं, का बेटा है। इस स्टार जोड़ी की एक बेटी भी है जिसका नाम नितारा है। वह 2012 में पैदा हुई थी।

वहीं, अक्षय कुमार की हाल में आई फिल्म 'एयरलिफ्ट' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यह फिल्म 1990 में खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत से निकाले गए भारतीय लोगों पर आधारित है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 6385192267916872247
item