अब जल्द ही डीटीएच पर मिलेगी इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा
टाटा स्काई के सीईओ हरित नागपाल ने बताया, 'कंपनी अपने प्लेटफार्म पर जल्द ही एक इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लीकेशन शुरू करने वाली है। नई ब्रॉउजिंग सेवा का लाभ मौजूदा सेट टॉप बाक्स के जरिए सभी टेलीविजन सेटों पर उठाया जा सकेगा। यह एक ब्रॉउजर किस्म का एप्लीकेशन होगा, जिस पर ज्यादातर ऐप्स टीवी स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नयी सेवा कब से शुरू होगी।'
गौरतलब है कि दो साल पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने हर साल बढ़ते डीटीएच यूजर्स की संख्या को देखते हुए कंपनियों को सेट टॉप बॉक्स के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर टाटा स्काई कंपनी का कहना है कि वो अपने सभी यूजर्स को स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी।