साइट ओवरलोड होने से 251 रुपए के स्मार्टफोन 'Freedom251' की नहीं हो पा रही बुकिंग
इस स्मार्टफोन 'फ्रीडम 251' को खरीदने के लिए लोगों का उत्साह इस कदर दिखाई दे रहा है कि इस स्मार्टफोन की बुकिंग के लिए कंपनी की साइट पर ओवरलोड विजिट होने की वजह से साइट हैंग हो गई है। साइट के होमपेज पर 'Buy' पर क्लिक करने के बाद एक सन्देश में बताया जा रहा है कि,
हम आपकी भारी प्रतिक्रिया के लिए आपके बहुत आभारी हैं। इस समय हमें प्रति सैकंड लगभग 6 लाख हिट प्राप्त हो रहे हैं, जिसकी वजह से सर्वर पर लोड बढ़ गया है और साइट पूरी तरह से लोड नहीं हो पा रही है। इसलिए, साइट को कुछ समय के लिए रोक गया है और हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही इसे दुरुस्त करवाकर 24 घंटे के अंदर फिर से वापस लौटेंगे।
वहीं दूसरी ओर, कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि, यह सिर्फ एक तिकड़म है। कंपनी ने अपने प्रचार के लिए यह स्टंट अपनाया है, ताकि वह अपने इस प्रोडक्ट को खासा लोकप्रिय बना सके।
क्या है इस स्मार्टफोन के फीचर्स :
डिस्प्ले : 4 इंच WVGA IPS displayकैमरा :3.2 megapixel auto-focus
फ्रंट कैमरा : 0.3 megapixel
प्रोसीजर :1.3 GHz quad-core processor
रेम : 1GB
इंटरनल स्टोरेज : 8GB with External SD card support,
बैटरी : 1450 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 5.1 Lollipop OS