अजमेर में बढ़ा मोयला मच्छरों का प्रकोप
अजमेर। बीते कुछ दिनों गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही मोयले का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी और सरसों के खिलते ही रसचूसक ...
बुधवार की सुबह मोयला मच्छरों की अधिकता के चलते दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर की सड़कों पर बारीक मच्छरों की तादाद बढ़ने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को चश्मा लगाने और मुँह पर कपड़ा लपेटने पर मजबूर होना पड़ा।
शहर में मोयले के झुंड देखकर हर कोई अपनी आंखों को बचाने के लिए चश्मा और नाक-मुंह पर कपड़ा लपेटे नजर आया। मोयले के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालक को हुई। मोयले के आखों में जाने से कई बार किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं आखों को नुकसान भी हो सकता है।