अब छोटे परदे पर 'कल्याणी' बनेगी विवाह गर्ल अमृता राव
उल्लेखनीय है कि अमृता की बहन प्रीतिका राव पहले ही टेलीविजन की दुनिया में अभिनय कर रही हैं, जिसे ‘बेइंतहां’ सीरियल में देखा जा सकता है।
रुपहले परदे पर शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली 34 वर्षीया अभिनेत्री अमृता राव अपने इस नए कार्यक्रम 'मेरी आवाज ही पहचान है' में दीप्ति नवल के साथ नजर आएंगी। इस कार्यक्रम का निर्माण निवेदिता बसु कर रही हैं।
निवेदिता ने एक बयान में कहा, ‘‘हां, अमृता ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में नजर आने वाली है। इस कार्यक्रम का प्रसारण एन्ड टीवी पर किया जाएगा, जो कि संगीत उद्योग पर आधारित होगा और इसमें अमृता कल्याणी की भूमिका में नजर आएगी।'