शौचालय निर्माण में अजमेर अव्वल, और तेज होंगे प्रयास : डॉ मलिक

Dr Arushi Malikm, Ajmer, Collector Arushi Malikअजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने कहा किजिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने का अभियान बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। शौचालय निर्माण में अजमेर पूरे प्रदेश में अव्वल है। जिले की यह गति और तेज होगी। आगामी 31 दिसम्बर तक अजमेर को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। 

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में अजमेर जिले में खुले में शौच से मुक्त बनाने के चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, सरपंचों और ग्राम सेवकों से कहा कि जिले की अब तक की प्रगति शानदार है। हमें इसे और आगे बढ़ाने के प्रयास करने हैं। इसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल कर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले की 23 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। जिले में इस वर्ष अब तक एक लाख सात हजार 889 नए शौचालयों का निर्माण करवा लिया गया है। यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है।

उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सरपंचों, ग्राम सेवकों एवं अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहयोग करें।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि अजमेर में शौचालय निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों को केवल राजस्थान ही नहीं, दिल्ली में भी प्रशंसा मिली है। इस उपलब्धि में सभी की समान भागीदारी है।

उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कार्य धीमी गति से चल रहा है वहां विशेष ध्यान देकर कार्य करवाएं। केवल शौचालय निर्माण ही नहीं, बल्कि उसके उपयोग के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए। अब भी खुले में शौच जाने वालों को ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के जरिए हतोत्साहित किया जाए। इसके लिए सीटी और ढोल बजाने जैसे उपाय काम में लिए जा सकते है।

बैठक को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय एवं एसीईओ जगदीश चन्द्र हेड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने संबोधित किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1226668470403843004
item