मोहर्रम की व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित
अजमेर। मोहर्रम के अवसर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार...
बैठक में यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मोहर्रम के अवसर पर चाक-चैबंद व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली क्षेत्रा की सफाई, पेयजल की उपलब्धता तथा अस्थायी शौचालयों की स्थापना का कार्य 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने के लिए कहा। नगर निगम के अधिकारियों को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। सभी विभागों का प्रशासनिक कैम्प जायरीनों की आवाजाही प्रारम्भ होने से पहले शुरू किया जाएगा। मोहर्रम के अवसर पर डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दलों द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के द्वारा जायरीनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के डिस्पेंसरी भी संचालित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोहर्रम के कार्यक्रमों के दौरान कायड़ क्षेत्रा में चौबीसों घण्टे जल सप्लाई की जाएगी। साथ ही दरगाह क्षेत्रा में भी जल का पर्याप्त वितरण किया जाएगा। राजस्थान राज्य परिवहन निगम के द्वारा जायरीन को उपयुक्त समयन्तराल पर पर्याप्त बसे उपलब्ध करवायी जाएगी और रेलवे के द्वारा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने के साथ ही आरक्षण की प्रतिक्षा सूची के आधार पर रेलगाडि़यों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यादव ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को संबंधित विभाग द्वारा किए गए कार्यों से प्रशासन को तुरन्त अवगत करवाने के लिए कहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन ने बैठक में हाईदौस के समय लाइसेंस धारक टोकन प्राप्त व्यक्तियों को ही अनुमति प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चादर को समेट कर ले जाने की आवश्यकता बतायी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों क अधिकारी, दरगाह कमेटी तथा अंजुमन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।