कार्रवाई के बाद फिर से जमने लगे अस्थाई अतिक्रमी

JDA Jaipur, Jhalana Jaipur, Jhalana Bypass Jaipur, अस्थाई अतिक्रमी, रिसर्जेंट राजस्थान समिट, अतिक्रमण, अस्थाई अतिक्रमियों का जमावड़ा
जयपुर। नवम्बर में आयोजित होने वाली रिसर्जेंट राजस्थान समिट को लेकर जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा के निर्देशों पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जेडीए एवं नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों को चौड़ा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद कई स्थानों पर फिर से वही हालात नजर आने लगे हैं।

हालांकि कच्चे-पक्के निर्माणों को हटाए जाने से मार्ग काफी हद तक चौड़े बन चुके हैं, लेकिन अधिकांश स्थानों पर शाम होते ही अस्थाई अतिक्रमियों का जमावड़ा दिखाई देने लगता है, जिससे यातायात तो बाधित हो ही रहा है। साथ ही शहर के सौन्दर्यीकरण का अभियान फेल होता हुआ भी दिख रहा है।

झालाना बाइपास पर लगने वाले जाम से निजात के लिए जेडीए ने अतिक्रमण के खिलाफ कवायद शुरू कर इसकी चौड़ाई 100 फीट तक करने के लिए यहां से कच्चे-पक्के स्थाई एवं अस्थाई निर्माणों को हटाया था, जिसके बाद यहां सड़क पर्याप्त रूप से चौड़ी एवं सुविधायुक्त हो चुकी थी, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों ने यातायात में काफी राहत महसूस की।

यहां से अतिक्रमणों को हटाए जाने के करीब 20-25 दिन बाद एक बार फिर से सड़क के किनारे अस्थाई अतिक्रमणों के रूप में ठेले वालों का जमावड़ा दिखाई देने लगा है, जिससे सड़क की बढ़ी हुई चौड़ाई फिर से कम हो गई है और वाहन चालकों को एक बार फिर से दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर रिसर्जेंट राजस्थान के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर हटाए गए अतिक्रमणों के स्थान पर फिर से जमने वाले अतिक्रमियों को देखते हुए जेडीए प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहीम पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है और रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशों की पालना होने के बावजूद निर्देश हवा होते हुए नजर आने लगे हैं।

जेडीए में जोन 1 के उपायुक्त विष्णु कुमार गोयल का कहना है कि झालाना में कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है और सड़क के दोनो ओर 100 फीट के दायरे में आने वाले कच्चे-पक्के निर्माण मालिकों को नोटिस दिया जा चुका है, जिन्हे जल्द ही हटाया जाना है। हटाए गए अतिक्रमणों के स्थान पर अस्थाई रूप से किए जाने वाले अतिक्रमणों पर भी दोबारा जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1459263288432020274
item