मुख्य मार्गों तक ही सिमटा सफाई अभियान
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/campaign-for-clean-city-confined-on-main-routes.html
जयपुर। शहर में लगे गंदगी के ढेरों को दूर कर राजधानी को अब 'क्लीन जयपुर ग्रीन जयपुर' की तर्ज पर साफ-सुथरा एवं स्मार्ट सिटी की राह में आगे बढ़ता हुआ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन सफाई के लिए 15 सितम्बर से शुरू किया गया विशेष अभियान महज शहर के मुख्य मार्गों तक ही सिमटा हुआ नजर आ रहा है और अंदरूनी सड़कों एवं कॉलोनियों की गलियों में कचरे के ढेर अभी भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते नगर निगम का विशेष सफाई अभियान अधूरा साबति हो रहा है।
शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए चलाए गए अभियान के तहत विशेष टीमें बनाई गई है और शहर के वार्डों में समुचित साफ-सफाई के लिए शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही उनसे लगती हुई सड़कों एवं अंदरूनी कॉलोनियों में भी साफ-सफाई रखने के लिए सुबह जल्दी ही सफाईकर्मियों को लगाया गया है, जिससे शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके।
इसके साथ ही शहर के कई मुख्य मार्गों एवं अंदरूनी सड़कों पर सफाई के लिए देर शाम करीब 8 बजे बाद सफाईकर्मियों को वहां से कचरा हटाने के लिए लगाया गया है। लेकिन इन सब के बावजूद शहर की कई कॉलोनियों की गलियों के किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे आसपास के दुकानदार एवं मकानों में रहने वालों के लिए कचरे से उठती गंध से जीना मुहाल हो रहा है।
गौरतलब है कि शहर में सफाई नहीं होने पर एक ओर जहां सीएमओ पहले से ही असंतुष्ट है, वहीं मुख्यमंत्री ने भी पार्षदों, नगर निगम समिति चैयरमैन से मिलने के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद त्यौहारों के सीजन में भी शहर से सफाई नदारद आ रही थी।
जानकारी के अनुसार नवरात्रा, विजयदशमी और दीपावली समेत अन्य कई त्यौहारों को देखते हुए नगर निगम ने सफाई की योजना बनाई है, जिसके तहत नगर निगम एक बार फिर से तीन पारियों में सफाई करवा रहा है। वहीं कचरा दोनों टाइम उठाने, कचरा डिपो स्थल बढ़ाने के अतिरिक्त सफाई संसाधनों की खरीद सहित बीट्सकर्मियों की संख्या भी वार्डवार बढ़ाई जानी है।
वहीं दूसरी ओर महापौर निर्मल नाहाटा खुद सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतित है, जिसे देखते हुए शहर में विभिन्न जगहों पर दौरा कर जायजा लेने के बाद वहां की स्थिति देख सफाई के लिए हर पार्षद को जिम्मेदार बनाने के लिए प्लानिंग कर वार्डवार सफाई अभियान शुरू किया गया है। लेकिन त्यौहारों के साथ ही नवम्बर में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान के लिए चल रही तैयारियों के बावजूद शहर के मुख्य मार्गों को छोड़ कई कॉलोनियों, अंदरूनी सड़कों एवं गलियों के किनारे लगे कचरे के ढेर को देखते हुए नगर निगम की अधूरी तैयारियां अभी तक भी नजर आ रही है।
शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए चलाए गए अभियान के तहत विशेष टीमें बनाई गई है और शहर के वार्डों में समुचित साफ-सफाई के लिए शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही उनसे लगती हुई सड़कों एवं अंदरूनी कॉलोनियों में भी साफ-सफाई रखने के लिए सुबह जल्दी ही सफाईकर्मियों को लगाया गया है, जिससे शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके।
इसके साथ ही शहर के कई मुख्य मार्गों एवं अंदरूनी सड़कों पर सफाई के लिए देर शाम करीब 8 बजे बाद सफाईकर्मियों को वहां से कचरा हटाने के लिए लगाया गया है। लेकिन इन सब के बावजूद शहर की कई कॉलोनियों की गलियों के किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे आसपास के दुकानदार एवं मकानों में रहने वालों के लिए कचरे से उठती गंध से जीना मुहाल हो रहा है।
गौरतलब है कि शहर में सफाई नहीं होने पर एक ओर जहां सीएमओ पहले से ही असंतुष्ट है, वहीं मुख्यमंत्री ने भी पार्षदों, नगर निगम समिति चैयरमैन से मिलने के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद त्यौहारों के सीजन में भी शहर से सफाई नदारद आ रही थी।
जानकारी के अनुसार नवरात्रा, विजयदशमी और दीपावली समेत अन्य कई त्यौहारों को देखते हुए नगर निगम ने सफाई की योजना बनाई है, जिसके तहत नगर निगम एक बार फिर से तीन पारियों में सफाई करवा रहा है। वहीं कचरा दोनों टाइम उठाने, कचरा डिपो स्थल बढ़ाने के अतिरिक्त सफाई संसाधनों की खरीद सहित बीट्सकर्मियों की संख्या भी वार्डवार बढ़ाई जानी है।
वहीं दूसरी ओर महापौर निर्मल नाहाटा खुद सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतित है, जिसे देखते हुए शहर में विभिन्न जगहों पर दौरा कर जायजा लेने के बाद वहां की स्थिति देख सफाई के लिए हर पार्षद को जिम्मेदार बनाने के लिए प्लानिंग कर वार्डवार सफाई अभियान शुरू किया गया है। लेकिन त्यौहारों के साथ ही नवम्बर में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान के लिए चल रही तैयारियों के बावजूद शहर के मुख्य मार्गों को छोड़ कई कॉलोनियों, अंदरूनी सड़कों एवं गलियों के किनारे लगे कचरे के ढेर को देखते हुए नगर निगम की अधूरी तैयारियां अभी तक भी नजर आ रही है।