कन्या भ्रूण हत्या रोकने व बेटी बचाओ रथ को मंत्री भदेल ने किया रवाना
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल आज प्रातः धौलाभाटा से बेटी बचाओं व कन्या भ्रूण हत्या रोकने के विजयी रथ को रवाना किया और कहा ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/blog-post_76.html
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल आज प्रातः धौलाभाटा से बेटी बचाओं व कन्या भ्रूण हत्या रोकने के विजयी रथ को रवाना किया और कहा कि निश्चय ही यह रथ समाज और आम लोगों में कन्या भू्रण हत्या रोकने व बेटी बचाओं के संदेश को पूरी तरह से स्थापित कर पाएगा और हर स्तर से यह समाजिक कुरूती दूर होगी।
जन्मेजय चैरिटेबल संस्थान द्वारा विजयी रथ के माध्यम से बेटी बचाओ व कन्या भ्रूण हत्या रोकने का अभियान गत वर्षों से प्रारम्भ किया गया और राजस्थान के दस जिलों से यह रथ गांव-गांव में घूमकर इस संदेश को पहुंचाएगा। अब तक शेखावाटी के तीन जिलों में इस अभियान को अंजाम दिया गया है। आज से अजमेर जिले में इस रथ के माध्यम से बेटी बचाओं व कन्या भ्रूण हत्या कार्यक्रम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
संस्थान के प्रमुख विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विजयी रथ के माध्यम से दस करोड़ संकल्प पत्रा भर कर हस्ताक्षर करने का अभियान भी चलाया जा रहा है, इसके तहत राजस्थान से एक करोड़ 60 लाख संकल्प पत्रा भराकर नागरिकों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे अब तक 60 लाख हस्ताक्षर हो चुके हैं। राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी संस्थान द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने इस संस्थान के प्रति अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गये बेटी बचाओ संदेश को संस्थान द्वारा घर-घर तक पहुंचाया जाएंगा । इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।
जन्मेजय चैरिटेबल संस्थान द्वारा विजयी रथ के माध्यम से बेटी बचाओ व कन्या भ्रूण हत्या रोकने का अभियान गत वर्षों से प्रारम्भ किया गया और राजस्थान के दस जिलों से यह रथ गांव-गांव में घूमकर इस संदेश को पहुंचाएगा। अब तक शेखावाटी के तीन जिलों में इस अभियान को अंजाम दिया गया है। आज से अजमेर जिले में इस रथ के माध्यम से बेटी बचाओं व कन्या भ्रूण हत्या कार्यक्रम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
संस्थान के प्रमुख विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विजयी रथ के माध्यम से दस करोड़ संकल्प पत्रा भर कर हस्ताक्षर करने का अभियान भी चलाया जा रहा है, इसके तहत राजस्थान से एक करोड़ 60 लाख संकल्प पत्रा भराकर नागरिकों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे अब तक 60 लाख हस्ताक्षर हो चुके हैं। राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी संस्थान द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने इस संस्थान के प्रति अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गये बेटी बचाओ संदेश को संस्थान द्वारा घर-घर तक पहुंचाया जाएंगा । इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।