NRHM घोटाले में सीबीआई जांच से भड़की मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई पूछताछ को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि चार वर्षों बाद उनसे पूछताछ क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच राजनीति से प्रेरित है और उनका NRHM घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, 'सीबीआई के अधिकारियों ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि वह मुझसे NRHM घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं। मुझे आश्चर्य है कि चार साल बाद सीबीआई पूछताछ क्यों हो रही है?' उन्होंने कहा कि, 'मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रच रही है। बीजेपी मुझ पर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं।'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सीबीआई का उपयोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए करती रही हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जांच और पूछताछ की बात पहले मीडिया को क्यों बताई।
उन्होंने कहा कि ताज कॉरिडोर और आय से अधिक मामले में भी उन्हें फंसाने की साजिश हुई थी। ताज कॉरिडोर मामले में 10 पीआईएल खारिज हुई जबकि आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके साथ सुप्रीम कोर्ट में न्याय हुआ। मायावती ने कहा कि एनआरएचएम मामले में भी वह निर्दोष साबित होंगी।
बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा उनके साथ जो कुछ हो रहा है वह राजनीतिक स्तर पर बदले की भावना से किया जा रहा है, बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।