NRHM घोटाले में सीबीआई जांच से भड़की मायावती

Mayawati, BSP chief mayawati, UP CM mayawati, NRHM Scam, CBI, बसपा प्रमुख, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, नेशनल रूरल हेल्थ मिशन घोटाला
नई दिल्ली। बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) घोटाला मामले में सीबीआई जांच किए जाने को लेकर भड़कते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं और भाजपा को इसकी कीमत चुकानी होगी।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई पूछताछ को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि चार वर्षों बाद उनसे पूछताछ क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच राजनीति से प्रेरित है और उनका NRHM घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।

आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, 'सीबीआई के अधि‍कारियों ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि वह मुझसे NRHM घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं। मुझे आश्चर्य है कि चार साल बाद सीबीआई पूछताछ क्यों हो रही है?' उन्होंने कहा कि, 'मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रच रही है। बीजेपी मुझ पर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सीबीआई का उपयोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए करती रही हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जांच और पूछताछ की बात पहले मीडिया को क्यों बताई।

उन्होंने कहा कि ताज कॉरिडोर और आय से अधिक मामले में भी उन्हें फंसाने की साजिश हुई थी। ताज कॉरिडोर मामले में 10 पीआईएल खारिज हुई जबकि आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके साथ सुप्रीम कोर्ट में न्याय हुआ। मायावती ने कहा कि एनआरएचएम मामले में भी वह निर्दोष साबित होंगी।

बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा उनके साथ जो कुछ हो रहा है वह राजनीतिक स्तर पर बदले की भावना से किया जा रहा है, बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8086047996913972631
item