स्वच्छ्ता रैली को शिक्षा राज्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्काउट-गाइड, एनसीसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनआरएचएम के कार्यकर्ता एवं विद्यालयी छात्रा-छात्राओं की ‘‘स्वच्छता रैली‘‘ जिला परिषद् से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चैराहा, स्वामी काॅम्पलैक्स, कचहरी रोड होते हुये गांधी भवन, आगरा गेट चैराहे से जिला परिषद पहुंचकर समाप्त हुई।
स्वच्छता रैली में शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए छात्र-छात्राएं नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ राजेश कुमार चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, महावीर सिंह चौहान सहित जिला परिषद, चिकित्सा, शिक्षा विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सीईओ चौहान ने बताया कि अजमेर जिले में स्वच्छ भारत जागरूकता मिशन के तहत 25 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक ब्लाॅक के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता संदेश होर्डिग्स, स्वच्छता बिन्दुओं पर नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों में स्वच्छता पर निबंध , चित्रकला प्रतियोगिता सहित जागरूकता संबधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।