जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की सरपंचों से बातचीत
अजमेर । जिला कलटर डाॅ. आरूषि मलिक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की विभिन्न पंचायत समिति के सरपंचां से सीधे बातचीत की और सम्...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/blog-post_57.html
अजमेर । जिला कलटर डाॅ. आरूषि मलिक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की विभिन्न पंचायत समिति के सरपंचां से सीधे बातचीत की और सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों को खुले म शौच से मुत कराने के लिए अनुरोध किया।
जिला कलटर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी , तहसीलदार, पटवारी व ग्राम सेवकों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रा के लिए पूरे जिम्मेदार हैं और अपने क्षेत्रा को खुले में शौच से मुत कराना उनकी प्राथमिकता म होना चाहिए।
उन्होंने लगभग दो घण्टे तक सभी जनप्रतिधि व अधिकारियों से बातचीत कर इस अभियान म आ रही दिकतों का समाधान भी किया और समयबद्ध कार्यक्रम के लिए विस्तार म चर्चा की ।
जिला कलटर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी , तहसीलदार, पटवारी व ग्राम सेवकों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रा के लिए पूरे जिम्मेदार हैं और अपने क्षेत्रा को खुले में शौच से मुत कराना उनकी प्राथमिकता म होना चाहिए।
उन्होंने लगभग दो घण्टे तक सभी जनप्रतिधि व अधिकारियों से बातचीत कर इस अभियान म आ रही दिकतों का समाधान भी किया और समयबद्ध कार्यक्रम के लिए विस्तार म चर्चा की ।