जिला आयोजन समिति सदस्यों का चुनाव 15 को

अजमेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार अजमेर में  जिला आयोजना समिति के 6 सदस्यों का निर्वाचन 15 सितम्बर को होगा।यह प्रक्रिया जिला परिषद के सभागार में सम्पन्न होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं पीठासीन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे शुरू होगी। इसके तहत प्रातः 10 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं  11.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

इसके पश्चात एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रक्रिया के तहत एक बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी एवं 3 से 5 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरन्त पश्चात मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला आयोजन समिति में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ एवं नगर पालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर क्षेत्रा से 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हरफूल सिंह यादव ने आगामी 15 सितम्बर को जिला परिषद की आयोजन समिति के 6 सदस्यों के होने वाले चुनाव के दौरान जिला परिषद के आंतरिक व बाहर के क्षेत्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ को जिला परिषद सभा भवन, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त के.के. गोयल को जिला परिषद मुख्य द्वार व आसपास का क्षेत्रा, तहसीलदार इन्दर चन्द गुप्ता को जिला परिषद भवन का बाहरी व जिला परिषद परिसर का आंतरिक भाग तथा तहसीलदार पुष्कर गजराज सिंह को जिला परिषद के डाक बंगला के पास के मुख्य द्वार व आसपास के क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 35049047385606899
item