छात्रसंघ चुनाव : विद्यार्थियों ने इन्हे चुना अपना नेता
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/students-elected-their-leader-in-student-election.html
जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। परिणाम आने शुरू हो गए हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय में कांग्रेस के छात्रसंगठन एनएसयूआई के सतवीर चौधरी अध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष का पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खाते में गया है।
इस पद पर बुलबुल पाठक विजयी घोषित की गई हैं। एबीवीपी के अभिषेक मीणा महासचिव निर्वाचित हुए हैं, जबकि एनएसयूआई की अंजलि यादव संयुक्त सचिव निर्वाचित हुई हैं।
प्रदेश के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। हालांकि इस बीच छिटपुट घटनाएं भी हुई, लेकिन मतदान स्थल पर तैनात भारी पुलिस जाप्ते ने हालात पर काबू पा लिया और शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों को हिरासत में लिया और दो दर्जन वाहनों को जब्त किया।
पुलिस ने यूनिवर्सिटी-कॉलेजों के अंदर एवं आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। ऐसे में मतदान के दौरान जो छात्र पोलिंग बूथ तक जा रहे थे, उन्हें मतदान के बाद सीधे बाहर भेजा जा रहा था, उन्हें वहां न रुकने दिया जा रहा था और न ही यहां-वहां जाने दिया जा रहा था।
जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद तेजी से चलती रही। यहां पहली बार कॉलेजों में आए विद्यार्थियों का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस समेत चार संघटक कॉलेजों में कुल 95 पॉलिंग बूथ पर हुए मतदान में नए विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व छात्र-छात्राओं की भी मतदान में दिलचस्पी दिखाई दी।
जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जैसलमेर समेत प्रदेश के कुल 19 यूनिवर्सिटी और 183 कॉलेजों में मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रत्येक मतदाता की गहन जांच की गई, जिनमें उनके आई कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांचे गए। इससे पहले छात्र सूची में नाम देखकर ही अंदर प्रवेश दिया गया।
अध्यक्ष : गोविंद एनएसयूआई
उपाध्यक्ष : शांतिलाल एनएसयूआई
महासचिव : विष्णु तिवाड़ी एबीवीपी
संयुक्त सचिव : राहुल जांगिड़ एनएसयूआई
जयपुर महारानी कॉलेज
अध्यक्ष : निकिता शेखावत
उपाध्यक्ष ज्योति परिहार
महासचिव : गुडिया मीणा
संयुक्त सचिवा : कासमो बानो
जयपुर कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष : शैलेष चौधरी
उपाध्यक्ष : दिनेश शर्मा
महासचिव : अमित शर्मा
संयुक्त सचिव : गौरीशंकर मीणा
जयपुर राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष : पिंकेश कुमार
उपाध्यक्ष : हेमंत कुमावत
महासचिव : संजय मीणा
संयुक्त सचिव : बलराम मीणा
जयपुर महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष : श्याम सुंदर मीणा
उपाध्यक्ष : मनसुख सिहाग
महासचिव : राजवीर कसाना
संयुक्त सचिव : आधार माथुर
इस पद पर बुलबुल पाठक विजयी घोषित की गई हैं। एबीवीपी के अभिषेक मीणा महासचिव निर्वाचित हुए हैं, जबकि एनएसयूआई की अंजलि यादव संयुक्त सचिव निर्वाचित हुई हैं।
प्रदेश के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। हालांकि इस बीच छिटपुट घटनाएं भी हुई, लेकिन मतदान स्थल पर तैनात भारी पुलिस जाप्ते ने हालात पर काबू पा लिया और शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों को हिरासत में लिया और दो दर्जन वाहनों को जब्त किया।
पुलिस ने यूनिवर्सिटी-कॉलेजों के अंदर एवं आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। ऐसे में मतदान के दौरान जो छात्र पोलिंग बूथ तक जा रहे थे, उन्हें मतदान के बाद सीधे बाहर भेजा जा रहा था, उन्हें वहां न रुकने दिया जा रहा था और न ही यहां-वहां जाने दिया जा रहा था।
जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद तेजी से चलती रही। यहां पहली बार कॉलेजों में आए विद्यार्थियों का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस समेत चार संघटक कॉलेजों में कुल 95 पॉलिंग बूथ पर हुए मतदान में नए विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व छात्र-छात्राओं की भी मतदान में दिलचस्पी दिखाई दी।
जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जैसलमेर समेत प्रदेश के कुल 19 यूनिवर्सिटी और 183 कॉलेजों में मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रत्येक मतदाता की गहन जांच की गई, जिनमें उनके आई कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांचे गए। इससे पहले छात्र सूची में नाम देखकर ही अंदर प्रवेश दिया गया।
ये रहे चुनाव परिणाम
संस्कृत यूनिवर्सिंटी जयपुरअध्यक्ष : गोविंद एनएसयूआई
उपाध्यक्ष : शांतिलाल एनएसयूआई
महासचिव : विष्णु तिवाड़ी एबीवीपी
संयुक्त सचिव : राहुल जांगिड़ एनएसयूआई
जयपुर महारानी कॉलेज
अध्यक्ष : निकिता शेखावत
उपाध्यक्ष ज्योति परिहार
महासचिव : गुडिया मीणा
संयुक्त सचिवा : कासमो बानो
जयपुर कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष : शैलेष चौधरी
उपाध्यक्ष : दिनेश शर्मा
महासचिव : अमित शर्मा
संयुक्त सचिव : गौरीशंकर मीणा
जयपुर राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष : पिंकेश कुमार
उपाध्यक्ष : हेमंत कुमावत
महासचिव : संजय मीणा
संयुक्त सचिव : बलराम मीणा
जयपुर महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष : श्याम सुंदर मीणा
उपाध्यक्ष : मनसुख सिहाग
महासचिव : राजवीर कसाना
संयुक्त सचिव : आधार माथुर