छात्रसंघ चुनाव : छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

Sstudents Election Jaipur, छात्रसंघ चुनाव जयपुर, मतदान सम्पन्न, कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव, राजस्थान यूनिवर्सिटी
जयपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कहलाने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। हालांकि इस बीच छिटपुट घटनाएं भी हुई, लेकिन मतदान स्थल पर तैनात भारी पुलिस जाप्ते ने हालात पर काबू पा लिया और शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया।

इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों को हिरासत में लिया और दो दर्जन वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने यूनिवर्सिटी-कॉलेजों के अंदर एवं आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। ऐसे में मतदान के दौरान जो छात्र पोलिंग बूथ तक जा रहे थे, उन्हें मतदान के बाद सीधे बाहर भेजा जा रहा था, उन्हें वहां न रुकने दिया जा रहा था और न ही यहां-वहां जाने दिया जा रहा था।

जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद तेजी से चलती रही। यहां पहली बार कॉलेजों में आए विद्यार्थियों का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस समेत चार संघटक कॉलेजों में कुल 95 पॉलिंग बूथ पर हुए मतदान में नए विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व छात्र-छात्राओं की भी मतदान में दिलचस्पी दिखाई दी।

जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जैसलमेर समेत प्रदेश के कुल 19 यूनिवर्सिटी और 183 कॉलेजों में मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रत्येक मतदाता की गहन जांच की गई, जिनमें उनके आई कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांचे गए। इससे पहले छात्र सूची में नाम देखकर ही अंदर प्रवेश दिया गया।

चुनाव के मद्देनजर मुख्य राजस्थान यूनिवर्सिटी कैम्पस और संघटक कॉलेजों में हुए चुनाव में 750 पुलिस के जवान, 10 से ज्यादा पुलिस के अधिकारी, कुलसचिव कार्यालय की 12 लोगों की टीम के अलावा डीएसडब्ल्यू की 7 लोगों की टीम चुनाव के दौरान एक्टिव रहे।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में उम्मीदवार


  • अध्यक्ष : राजकुमार बिवाल (एबीवीपी), सतवीर चौधरी (एनएसयूआई)।
  • उपाध्यक्ष : बुलबुल पाठक (एबीवीपी), विशाल गोस्वामी (एनएसयूआई)।
  • महासचिव : अभिषेक मीणा (एबीवीपी), अभिषेक मीणा (एनएसयूआई)।
  • संयुक्त सचिव : शमशेर सिंह (एबीवीपी), अंजलि यादव (एनएसयूआई)।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1862603365070304120
item