छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट  डाॅ. आरूषि मलिक ने  26 अगस्त बुधवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी सुरेश कुमार सिंधी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, तहसीलदार  इन्द्रचंद गुप्ता को डी.ए.वी. काॅलेज, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उपमहानिरीक्षक प्रियंका जोधावत राज. कन्या महाविद्यालय, तहसीलदार भीमसिंह लखावत को राज. विधि महाविद्यालय, उपपंजीयक काशीराम चौहान को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, एसडीएम हीरालाल मीणा को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल आयुर्विज्ञान, नायब तहसीलदार संतोक सिंह को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल आयुर्विज्ञान, एडीए की उपायुक्त दीप्ति शर्मा को आदर्श डिग्री काॅलेज,  तहसीलदार रामकुमार टाडा को श्रमजीवी महाविद्यालय,  नगर निगम आयुक्त सीमा शर्मा को राजकीय संस्कृत काॅलेज एवं तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी का राजकीय महाविद्यालय पुष्कर/गायत्राी शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में  कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन किशोर कुमार को समस्त जिला तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर हरफूल सिंह यादव को अजमेर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखेंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8229235930556213295
item